Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: शिवसेना (UBT) नेता और सांसद अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने वाली पूर्व बीजेपी नेता शाइना एनसी को "इंपोर्टेड माल" कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार (1 नवंबर) को नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के बाहर नारेबाजी की। महिलाओं ने अरविंद सावंत से शिवसेना नेता शाइना एनसी के लिए उनकी "इंपोर्टेड माल" टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की। शाइना एनसी खुद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची हैं।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अरविंद सावंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "उनकी हालत तो देखो...वह पूरी जिंदगी बीजेपी में रहीं और अब उन्हें देखिए... हमारे यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता। यहां केवल ओरिजिनल 'माल' ही चलता है। हमारे पास ओरिजिनल माल (उम्मीदवार की ओर इशारा करते हुए) है।" रिपोर्ट के मुताबिक, सावंत ने यह बयान 29 अक्टूबर को दिया था, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रवक्ता शाइना एनसी ने पार्टी से इस्तीफा देकर 29 अक्टूबर को मुंबई के मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना की उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। मुंबादेवी विधानसभा सीट पर शाइना का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अमीन पटेल से होगा। यह सीट मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। मुस्लिम बहुल मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से अमीन पटेल 2009 से अपराजित रहे हैं।
शाइना एनसी ने की तीखी प्रतिक्रिया
शिवसेना नेता शाइना एनसी शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं। यह शिकायत उन्होंने उनके विवादित बयान के बाद दी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं महिला हूं, माल नहीं...। एनसी ने कहा कि लोग चुनाव में प्रतिद्वंद्वी पार्टी को सबक सिखाएंगे।
उन्होंने कहा, "यह अरविंद सावंत और उनकी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। क्या उन्हें लगता है कि मुंबादेवी की हर महिला माल है? एक तरफ एकनाथ शिंदे की 'लड़की बहन योजना' है, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की उज्ज्वला, मुद्रा बैंकिंग, आवास योजना है, जहां महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बन जाती हैं और दूसरी तरफ महाविनाश अघाड़ी के अरविंद सावंत मुझे 'इंपोर्टेंट माल' कहते हैं।"
शाइना एनसी ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि महिलाओं को वस्तु के रूप में पेश करना न केवल उनकी मानसिकता है, बल्कि कांग्रेस विधायक अमीन पटेल भी वहां मौजूद थे और हंस रहे थे... आपको नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में माफी मांगनी होगी... महाविनाश अघाड़ी (MVA) 20 नवंबर को 'बेहाल' होने जा रही है।" मुंबादेवी, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई शहर जिले के 10 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है।