Maharashtra Richest Candidate: कौन हैं BJP उम्मीदवार पराग शाह, जो ₹3,383.06 करोड़ के हैं मालिक, 5 साल में 575% संपत्ति बढ़ी

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए करीब 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें सबसे अमीर उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पराग शाह हैं, जो घाटकोपर ईस्ट से मौजूदा विधायक हैं। उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी मौजूदा संपत्ति 3,383.06 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Oct 31, 2024 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
Maharashtra Election 2024: पिछले 5 सालों में पराग शाह की संपत्ति में 575 फीसदी का भारी इजाफा हुआ है। 2019 में उनकी संपत्ति 550.62 करोड़ रुपये थी

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र के घाटकोपर ईस्ट सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार पराग शाह ने 3,383.06 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। इस तरह वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में सबसे अमीर उम्मीदवार बन गए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए करीब 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें सबसे अमीर उम्मीदवार पराग शाह हैं, जो घाटकोपर ईस्ट से मौजूदा विधायक हैं। उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी मौजूदा संपत्ति 3,383.06 करोड़ रुपये है।

मौजूदा विधायक ने अपने हलफनामे में 3,315.52 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 67.53 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है। पिछले 5 सालों में पराग शाह की संपत्ति में 575 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति 550.62 करोड़ रुपये बताया था।

पराग शाह ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं एक ईमानदार उम्मीदवार हूं। यहां तक ​​कि मेरे दुश्मनों ने भी कभी यह दावा नहीं किया कि मैं ईमानदार नहीं हूं।" शाह ने कहा, "किसी व्यक्ति का धन उसकी संपत्ति नहीं बल्कि उसकी भावनाएं हैं।"


उन्होंने कहा, "बहुत से लोगों के पास धन है, लेकिन मुझे इसका सदुपयोग करने की इच्छा है। मेरा मानना ​​है कि भगवान ने मुझे सब कुछ दिया है। देश ने मुझे सब कुछ दिया है, इसलिए मुझे भी कुछ देना चाहिए। मैं एक नेता, एक व्यवसायी और एक समाजसेवी भी हूं। मैं अपनी बचत का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा समाज सेवा के लिए देता हूं।"

कौन हैं पराग शाह?

रियल एस्टेट डेवलपर पराग शाह MICI ग्रुप के प्रमुख हैं जिसे वे 25 वर्षों से चला रहे हैं। शाह के पास कॉमर्स में ग्रेजुएट (BCom) की डिग्री है। उन्होंने 2002 में मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड की स्थापना की और बाद में एक बड़े मंच से समुदाय की सेवा करने के इरादे से राजनीति में शामिल हो गए। फरवरी 2017 में वे घाटकोपर ईस्ट, वार्ड नंबर 132 से बीजेपी नगर पार्षद चुने गए।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए सत्तारूढ़ 'महायुति' और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के प्रमुख राजनीतिक दलों सहित लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। राज्य में चुनाव 20 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी 148 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि कांग्रेस 103 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार की NCP ने आगामी चुनावों के लिए 53 उम्मीदवारों को नामित किया है। पांच सीटें अन्य महायुति सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि दो सीटों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Election: नवाब मलिक को लेकर 'महायुति' में खींचतान, BJP बोली- दाऊद इब्राहिम से जुड़े NCP नेता के लिए नहीं करेंगे प्रचार

वहीं, MVA में कांग्रेस 103 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) 89 और शरद पवार की एनसीपी (SP) 87 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि छह सीटें अन्य एमवीए सहयोगियों को दी गई हैं। तीन विधानसभा क्षेत्रों पर कोई उम्मीदवार नहीं हुआ है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 31, 2024 3:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।