Maharashtra Election 2024 News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने मुंबई के मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। बीजेपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने मलिक की उम्मीदवारी के खिलाफ बयान दिया था, जिसके कुछ दिनों बाद उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया। अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP में प्रमुख नेता मलिक अब बहुप्रतीक्षित चुनावी लड़ाई में समाजवादी पार्टी के अबू आजमी के खिलाफ आमने-सामने होंगे। मलिक ने नामांकन की समय सीमा से ठीक पांच मिनट पहले फॉर्म जमा किया, जिससे उनकी चुनावी यात्रा में एक नाटकीय मोड़ आ गया।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। हाल ही में शेलार ने कहा था, "हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी भी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे।" उन्होंने कहा था, "हम नवाब मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और हमारा रुख अलग होगा।" आशीष शेलार ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेंगे।
नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, "मैंने तय किया था कि अगर मुझे अपनी पार्टी से नामांकन पत्र नहीं मिला तो मैं निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ूंगा। मैंने राकांपा उम्मीदवार के तौर पर अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर (नामांकन पत्र) दाखिल किया।" विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन मंगलवार था।
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने ANI से कहा, "इस मुद्दे पर बीजेपी का रुख बिल्कुल साफ है। हमारा मानना है कि महायुति के सभी सहयोगियों को अपने उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है। जिसे वे चाहें, लेकिन यहां सवाल एनसीपी के अधिकृत उम्मीदवार नवाब मलिक का है, जिन्हें टिकट दिया गया है। दाऊद इब्राहिम और उससे जुड़े लोगों के बारे में हमने बार-बार अपना रुख साफ किया है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह बात देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही कही है और अब मैं भी यही कह रहा हूं। इसलिए, नवाब मलिक के लिए प्रचार करने का सवाल ही नहीं उठता। अब सवाल सना मलिक को समर्थन देने का है, क्योंकि वे भी महायुति की उम्मीदवार हैं। हमारा मानना है कि किसी के खिलाफ कुछ नहीं है, तो ऐसा ही होना चाहिए और महायुति का हर उम्मीदवार BJP का उम्मीदवार है।"
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मलिक की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी के रुख पर पुनर्विचार हुआ है या नहीं। BJP, अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के साथ गठबंधन में राज्य में सत्ता साझा करती है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें मलिक के NCP उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने की आधिकारिक सूचना की जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा, "जब मुझे आधिकारिक सूचना मिलेगी तब मैं इस पर प्रतिक्रिया दूंगा।" अणुशक्ति नगर से मौजूदा विधायक मलिक ने यह सीट अपनी बेटी सना के लिए छोड़ दी। सना NCP उम्मीदवार के रूप में राजनीति में कदम रख रही हैं। नवाब मलिक महाविकास आघाडी (MVA) सरकार में मंत्री थे।
2022 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा दाऊद और उसके साथियों छोटा शकील एवं टाइगर मेमन के खिलाफ दर्ज मुकदमे में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। मलिक को इस साल जुलाई में मेडिकल आधार पर जमानत दी गई थी। NCP में विभाजन के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार नीत गुट ने सहयोगी BJP की आपत्तियों के बावजूद मलिक को अपने पाले में ले लिया था।
महाराष्ट्र में फिलहाल 'महायुति' गठबंधन की सरकार है, जिसके मुखिया शिवसेना के एकनाथ शिंदे हैं। इस सत्ताधारी गठबंधन में शिवसेना के अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल है।