Worli election results 2024: उद्धव ठाकरे की शिवसेना के आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने महाराष्ट्र की अगली विधानसभा में अपनी सीट पक्की कर ली है। उन्होंने मुंबई दक्षिणी लोकसभा सीट में स्थित वर्ली से जीत हासिल की। इस सीट से उन्होंने पूर्व कांग्रेस मिलिंद मुरली देवड़ा को हराया जिन्होंने एकवनाथ शिंदे की शिवसेना के टिकट पर चुनावी मैदान में ताल ठोंकी थी। खास बात ये है कि मिलिंद मुरली देवड़ा राज्यसभा सदस्य हैं और फिर भी उन्होंने राज्य की विधानसभा सीट से ताल ठोंकी। हालांकि आदित्य उद्धव ठाकरे ने उन्हें 8801 मतों के मार्जिन से हराया।
लगातार दूसरी बार Aaditya Thackeray ने हासिल की जीत
आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से जीत हासिल की जो ठाकरे परिवार के लिए मजबूत गढ़ रहा है। आदित्य ठाकरे ने इससे पहले 2019 में इस सीट से जीत हासिल की थी और इससे भी पहले तत्कालीन शिव सेना के सुनील शिंदे यहां से विधायक थे। आदित्य ठाकरे के जीत के अंतर की बात करें तो इस बार यह कम हुआ है। 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने एनसीपी के सुरेश माने को 67,427 मतों से हराया था और आदित्य ठाकरे को 89,248 वोट्स मिले थे। इस बार नोटा को 1562 वोट मिले हैं जबकि पिछले बार नोटा के लिए 6,305 वोट पड़े थे।
Maharashtra Assembly Election 2024: बीजेपी गठबंधन को मिली प्रचंड जीत
288 विधानसभा सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में सरकार चलाने के लिए 145 सीटें चाहिए। अकेले बीजेपी की ही बात करें तो यह बहुमत से कुछ ही दूर है, वहीं गठबंधन महायुति के पास बहुमत से काफी ऊपर का आंकड़ा है। इस बार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को हुए थे और आज मतों की गणना हुई है।