महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली सीट से आगे चल रहे हैं। उनका मुकाबला मिलिंद देवड़ा से है। देवड़ा कांग्रेस के दिग्गज नेता रह चुके हैं। कुछ समय पहले वह एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए थे। आदित्य ठाकरे ने 2019 के विधानसभा चुनावों में वर्ली की सीट जीती थी।
उधर, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के उम्मीदवार अमित ठाकरे (Amit Thackeray) महिम विधानसभा क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं। वह पार्टी प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के बेटे हैं। अमित पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला शिवसेना-उद्धव के उम्मीदवार महेश सावंत से है।
एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना अणुशक्ति नगर से पीछे चल रही है। इस सीट से 2019 और 2009 के विधानसभा चुनावाों में नवाब मलिक ने जीत हासिल की थी। उधर कांग्रेस नेता अमित देशमुख लातूर सीट से आगे चल रहे हैं। उनका मुकाबला BJP की अर्चना पाटील से है, जो फिलहाल 28,000 मतों से पीछे हैं।
नीलेश राणे कुदाल सीट से आगे
नीलेश नारायण राणे कुदाल सीट से आगे चल रहे हैं। वह शिवसेना-शिंदे की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वह दिग्गज नेता नारायण राणे के बेटे हैं। उनका मुकाबला शिवसेना-उद्धव के वैभव विजय नायक से है। 2019 के चुनावों में नायक ने इस सीट से जीत हासिल की थी।
बारामती सीट से अजीत पवार आगे
बारामती विधानसभा सीट पर चाचा और भतीजे के बीच लड़ाई थी। यहां अजित पवार का मुकाबला उनके अपने भतीजे युगेंद्र श्रीनिवास से हो रहा है। युगेंद्र पवार शरद पवार की अगुवाई वाले एनसीपी एसपी के उम्मीदवार हैं। इस सीट से अजीत पवार काफी आगे चल रहे हैं।
बांद्रा ईस्ट सीट पर इस बार लोगों की खास नजर है। यहां से जीशान सिद्दीकी चुनाव लड़ रहे हैं। वह एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के वरुण सरदेसाई से है। सिद्दीकी इस निर्वाचन क्षेत्र से पीछे चल रहे हैं।
रोहित पवार करजत जमखेड़ा से आगे
एनसीपी-शरद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रोहित पवार अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं। करजत जमखेड़ा सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के राम शंकर शिंदे से है। दिग्गज नेता शरद पवार के पोते रोहित पवार अपने परिवार की चौथी पीढ़ी के राजनेता हैं।