Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को कैसे मनाया? मुख्यमंत्री ने खुद बताई अंदर की बात!

भले ही बीजेपी फडणवीस का उदाहरण देकर ये जोर देती रही कि एकनाथ शिंदे इस बार डिप्टी CM की भूमिका निभाएं, ठीक वैसे ही जैसे 2022 में फडणवीस ने एक कदम पीछे हटते हुए डिप्टी का पद ले लिया था। हालांकि, शिंदे डिप्टी CM नहीं लेना चाहते थे। जाहिर तौर पर उन्हें ये लगा होगा कि 2.5 साल तक बतौर मुख्यमंत्री रहने के बाद ये उनका डिमोशन होगा

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को कैसे मनाया? मुख्यमंत्री ने खुद बताई अंदर की बात!

महाराष्ट्र में महायुति को मिला प्रचंड जनादेश 11 दिन तक चले इस सवाल पर छाया रहा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा और क्या शिवसेना सुप्रीमो एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा बनने के लिए सहमत होंगे। शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन बाद फडणवीस ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने शिंदे को अपने साथ लाने में कामयाबी हासिल की। क्योंकि शिंदे ने आखिरी समय तक भी ये साफ नहीं किया था कि वे सरकार का हिस्सा बनेंगे या नहीं। गुरुवार को ये सस्पेंस भी खत्म हो गया बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और शिंदे और NCP के अजित पवार ने उनके डिप्टी के रूप में शपथ ली।

भले ही बीजेपी फडणवीस का उदाहरण देकर ये जोर देती रही कि एकनाथ शिंदे इस बार डिप्टी CM की भूमिका निभाएं, ठीक वैसे ही जैसे 2022 में फडणवीस ने एक कदम पीछे हटते हुए डिप्टी का पद ले लिया था। हालांकि, शिंदे डिप्टी CM नहीं लेना चाहते थे। जाहिर तौर पर उन्हें ये लगा होगा कि 2.5 साल तक बतौर मुख्यमंत्री रहने के बाद ये उनका डिमोशन होगा।

देवेंद्र फडणवीस ने अपने अनुभव से सीखा


तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने के एक दिन बाद CNN-News18 से बात करते हुए, फडणवीस ने कहा उन्होंने पहले सत्ता हासिल करने और फिर इसे अपने हाथों से फिसलते देखने के अपने अनुभवों और सीख का हवाला दिया।

फडणवीस ने कहा, 2019 में NDA को बहुमत मिला, लेकिन उद्धव ठाकरे की योजना कुछ और थी और हम सत्ता से वंचित रह गए। 2022 में, जब हम एकनाथ शिंदे के साथ सत्ता में लौटे, तो मैं इस बात को लेकर असमंजस में था कि डिप्टी सीएम की भूमिका स्वीकार करूं या नहीं। मैंने सोचा था कि लोग मुझे सत्ता के लालची की तरह देखेंगे, लेकिन पार्टी ने जोर देकर कहा कि मैं भूमिका संभालूं और मैंने आदेशों का पालन किया। आज मुझे एहसास हुआ कि पार्टी नेतृत्व क्या सोच रहा था और वे कितने सही थे।"

एकनाथ शिंदे को कैसे मनाया?

पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और फिर उन्हें डिप्टी CM बनने के लिए कहा गया था, तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था? इस सवाल के जवाब पर फडणवीस ने कहा, "आज मुझे एहसास हुआ...और यही बात मैंने शिंदे जी को भी बताई कि अगर पार्टी का शीर्ष नेता सरकार का हिस्सा नहीं है, तो इससे पार्टी में अव्यवस्था फैलती है और पूरी पार्टी बिखर जाती है। यह महत्वपूर्ण है और यही मैंने जाकर उनसे (शिंदे) कहा था।"

23 नवंबर, जिस दिन चुनाव परिणाम घोषित हुए और 5 दिसंबर, जिस दिन सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण के साथ नई सरकार का गठन हुआ, इस बीच के समय में कई उतार-चढ़ाव देखे गए, क्योंकि महायुति की तीनों पार्टी के बीच CM को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई।

हालांकि, महायुति नेताओं के बीच बैठकों और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद गतिरोध सुलझ गया। अब सरकार बनने के साथ, महाराष्ट्र को अब विभागों के बंटवारे का इंतजार है, क्योंकि मुख्यमंत्री अब अपनी कैबिनेट तैयार करने के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

उम्मीद है कि बीजेपी अपने रिकॉर्ड आंकड़ों के साथ ज्यादातर विभाग अपने पास रखेगी, उसके बाद शिवसेना और NCP का नंबर आएगा। हालांकि, फडणवीस के डिप्टी के रूप में काम करने के लिए सहमत होकर शिंदे का तथाकथित 'बलिदान' सेना को बातचीत में बढ़त दिला सकता है।

Maharashtra: 'रोल बदला है, गोल वही है' CM देवेंद्र फडणवीस ने किया स्थिर महाराष्ट्र सरकार का वादा, बताया कैसे तय होंगे पोर्टफोलियो

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 06, 2024 4:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।