महायुति ने बधुवार को महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, NCP प्रमुख अजित पवार ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। देवेंद्र फडणवीस कल, 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बीजेपी की बैठक में फडणवीस को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया। राज्यपाल से मिलने के बाद महायुति के तीनों नेता- देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मीडिया से भी बात की।
सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है। राज्यपाल ने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारे गठबंधन सहयोगी शिवसेना और NCP ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति सीएम के रूप में शपथ दिलाई जाए...राज्यपाल ने सभी अनुरोधों को स्वीकार कर लिया और हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया।"
फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं। हम सभी महाराष्ट्र के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि मंत्रियों के बारे में आगामी बैठकों में निर्णय लिया जाएगा।
शिंदे से हुई मुलाकात पर क्या बोले फडणवीस?
फडणवीस ने कहा, "एकनाथ शिंदे ने शिव सेना के अध्यक्ष और शिव सेना विधायक दल के प्रमुख की हैसियत से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता अजित दादा पवार ने भी ऐसा ही पत्र दिया है... जो निर्दलीय विधायक हमारे साथ हैं, उन सभी ने राज्यपाल को पत्र सौंपा है।"
महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया, "नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा... हम शाम तक तय करेंगे कि कल कौन शपथ लेगा।"
उन्होंने मंगलवारो शाम को शिंदे से हुई अपनी मुलाकात के बारे में कहा, "कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि यह महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वह इस सरकार में हमारे साथ रहें। मुझे पूरा विश्वास है कि वह हमारे साथ रहेंगे... हम महाराष्ट्र के लोगों से किए गए वादों को पूरा करेंगे।"