महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ठाणे की चार सीटों पर इस बार जबरदस्त होने जा रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कोपरी पाचपाखाडी विधानसभा क्षेत्र से उद्धव सेना के केदार दिघे मैदान में उतरने जा रहे हैं। ठाणे शहर में बीजेपी, MNS और उद्धव सेना के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है। ओवला माजीवाड़ा में आपको शिंदेसेना बनाम उद्धवसेना की कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। ठाणे शहर में तीनतरफा मुकाबला है। बीजेपी ने ठाणे शहर से संजय केलकर को तीसरी बार मौका दिया है। उनके सामने MNS के अविनाश जाधव दूसरी बार खड़े हैं। उद्धव सेना ने राजन बाबूराव विचारे को मैदान में उतारा है। पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष संजय भोईर और पूर्व महापौर मीनाक्षी शिंदे ने शिंदेसेना से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।
मुंब्रा-कलवा: दोस्त बने विरोधी
मुंब्रा-कलवा NCP (SP) के जितेंद्र आव्हाड का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र है। पिछले चुनाव में आव्हाड ने शिवसेना की दीपाली सैयद को हराया था। इस बार लड़ाई अव्हाड और उनके करीबियों के बीच है। क्योंकि महायुति में ये सीट अजित पवार की NCP के पाला में गई, उसने नजीब मुल्ला को मैदान उतारा है। आव्हाड के लिए मुश्किल ये है कि इस बार उनका मुकाबले अपने ही पुराने साथियों से है।
ऐसा भी बताया जाता है कि पार्टी टूटने से पहले आव्हाड और एकनाथ शिंदे एक-दूसरे को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अंदर ही अंदर मदद करते रहे हैं, लेकिन अब आमने-सामने हैं। शुरुआत में ये बात सामने आ रही थी कि ये सीट शिंदेसेना को ही दी जाए और वो पूर्व वरिष्ठ नगरसेवक राजन किने को उम्मीदवार बनाए, लेकिन, अब ये सीट अजित खेमे को दे दी गई, ऐसे में शिंदे सेना में असंतुष्ट राजन क्या स्थिति लेते हैं, यह देखना भी अहम है। MNS ने सुशांत सुर्वेराव को उम्मीदवार बनाया है।
कोपरी पाचपाखाडी मुख्यमंत्री शिंदे का गढ़ है। पिछले चुनाव में भी यहां शिवसेना, कांग्रेस और MNS के बीच त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिली थी, लेकिन शिंदे ने एकतरफा जीत हासिल की थी। अब शिंदे के सामने उद्धव सेना की ओर से 'दिघे कार्ड' खेला जा रहा है। यहां से आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को उद्धव सेना ने मैदान में उतारा है।
आनंद दिघे को 'ठाण का ठाकरे' कहा जाता है और एकनाथ शिंदे के राजनीतिक गुरु हैं। शिंदे दिघे के इतने मुरीद हैं कि वह उनकी तरह ही दाढ़ी रखते हैं और कपड़े पहनने का स्टाइल भी उनका ही कॉपी करते हैं। इस सब को देख कर कोना पाचपाखाडी की राजनीतिक लड़ाई बड़ी ही मजेदार लगती है।
इस सीट पर शिंदेसेना बनाम उद्धव सेना का मुकाबला होगा। शिवसेना के प्रताप सरनाईक तीसरी बार मैदान में उतरे हैं। उनके खिलाफ उद्धव सेना ने नरेश मनेरा का नाम फाइनल कर लिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने संदीप पाचांगे की उम्मीदवारी की घोषणा की है।