Maharashtra News: नवाब मलिक के दामाद समीर खान का निधन, सितंबर में सड़क हादसे के बाद अस्पताल में थे भर्ती

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने रविवार (3 नवंबर) को कहा कि उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजित पवार राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद निर्णायक भूमिका में होंगे

अपडेटेड Nov 03, 2024 पर 8:55 PM
Story continues below Advertisement
Maharashtra Election 2024: नवाब मलिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से NCP उम्मीदवार हैं

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान का रविवार (3 नवंबर) को निधन हो गया। समीर खान सितंबर में एक दुर्घटना में घायल हो गए थे। नवाब मलिक 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से NCP उम्मीदवार हैं।

नवाब मलिक ने इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक संदेश में कहा, "मेरे दामाद समीर खान का निधन हो गया है। अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे। चूंकि हम इसका शोक मना रहे हैं, इसलिए अगले दो दिनों के लिए मेरे सभी कार्यक्रम स्थगित हैं। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।"

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी द्वारा नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाए जाने से राज्य में अन्य जगहों पर 'महायुति' पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन पर गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी लोगों से संबंध रखने का भी आरोप है। वह राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से NCP के आधिकारिक उम्मीदवार हैं। पटेल ने गोंदिया में कहा कि मलिक के खिलाफ आरोप अदालत में साबित नहीं हुए हैं।

वहीं, नवाब मलिक ने पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि महाराष्ट्र में विचारधारा की राजनीति खत्म हो गई है और कोई नहीं जानता कि कौन किस पार्टी का साथ देगा। उन्होंने दावा किया, "ऐसी भी अटकलें हैं कि NCP (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे हाथ मिला लेंगे।"

मलिक का मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और महा विकास आघाडी (MVA) समर्थित मौजूदा विधायक अबू आजमी और शिवसेना के सुरेश पाटिल से है। शिवसेना और NCP महायुति गठबंधन में भागीदार हैं। गठबंधन के ही घटक दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने घोषणा की है कि वे मलिक के लिए प्रचार नहीं करेंगे। NJP मलिक की कटु आलोचक रही है।

65 वर्षीय मलिक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी गठबंधन एमवीए के बीच कड़ी टक्कर होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद NCP प्रमुख अजित पवार निर्णायक भूमिका में सामने आएंगे। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से अविभाजित NCP ने पिछली बार 54 सीटें जीती थीं।

ये भी पढ़ें- Digital Arrest: पीएम मोदी की अपील के बाद ऑनलाइन ठगी मामले में एक्शन शुरू, 'डिजिटल अरेस्ट' को लेकर नई एडवाइजरी जारी

पिछले साल अजित पवार ने शरद पवार द्वारा स्थापित NCP में बगावत कर दी थी, जब वह और उनके समर्थक विधायक महायुति में शामिल हो गए थे। इसके बाद अजित पवार को पार्टी का नाम और घड़ी का चुनाव चिन्ह मिल गया। शरद पवार अब NCP (SP) के प्रमुख हैं। शरद पवार की पार्टी एमवीए की घटक है, जिसमें कांग्रेस और शिवसेना (UBT) भी शामिल है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 03, 2024 8:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।