Credit Cards

'मैं घर नहीं बैठूंगा' महाराष्ट्र चुनाव की हार पर शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, बताई अपनी आगे की रणनीति

Maharashtra Election Result 2024: शरद पवार ने हर उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था, फिर भी उनकी पार्टी महज 10 सीटों पर सिमट कर रह गई। इस बीच शरद पवार ने अपनी आगे की रणनीति बताई। उन्होंने रविवार को कराड में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया से बातचीत की। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि यह हार स्वीकार कर ली गई है और हमने जनता की राय स्वीकार कर ली है

अपडेटेड Nov 24, 2024 पर 9:13 PM
Story continues below Advertisement
महाराष्ट्र चुनाव की हार पर शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, बताई अपनी आगे की रणनीति

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की नतीजे आने के बाद अब सभी के मन में एक सवाल बार-बार कौंद रहा था कि NCP(SP) के इतने खराब प्रदर्शन के बाद अब शरद पवार का भविष्य क्या होगा, जिन्होंने 86 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे और राज्यभर में प्रचार कर रहे थे। साथ ही बारामती विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने अजित पवार के खिलाफ अपने भतीजे युगेंद्र पवार को मैदान में उतारा था। शरद पवार ने हर उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था, फिर भी उनकी पार्टी महज 10 सीटों पर सिमट कर रह गई।

इस बीच शरद पवार ने अपनी आगे की रणनीति बताई। उन्होंने रविवार को कराड में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया से बातचीत की। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि यह हार स्वीकार कर ली गई है और हमने जनता की राय स्वीकार कर ली है।

अजित पवार और युगेंद्र पवार की तुलना नहीं हो सकती


लोकसभा की तरह विधानसभा में भी बारामती विधानसभा सीट महाराष्ट्र की राजनीति के केंद्र में था। इस सीट पर चाचा अजित पवार और भतीजे युगेंद्र पवार के बीच मुकाबला था। अजित पवार पिछले 20 साल से विधायक हैं। इस विधानसभा चुनाव में युगेंद्र पवार ने पहली बार राजनीति में हिस्सा लिया, लेकिन उनके पीछे शरद पवार का बहुत बड़ा समर्थन था।

इसलिए, पवार परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर थी कि बारामती की जनता अजित पवार का समर्थन करेगी या शरद पवार का। इसी बीच 23 नवंबर को विधानसभा नतीजे घोषित हो गए और अजित पवार करीब एक लाख वोटों से जीत गए। इस बारे में जब शरद पवार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अजित पवार और युगेंद्र पवार की तुलना नहीं की जा सकती।

शरद पवार ने कहा, "बारामती से किसी को मैदान में उतारना जरूरी था। अगर कोई खड़ा नहीं होता तो महाराष्ट्र में क्या संदेश जाता? हम जानते हैं कि अजित पवार की तुलना युगेंद्र से नहीं की जा सकती। अजित पवार ने कई सालों तक यहां काम किया है। सत्ता में समर्थन एक तरफ और नए युवा उम्मीदवार दूसरी तरफ, इसलिए इसकी तुलना नहीं की जा सकती।"

मैं घर पर नहीं बैठूंगा: शरद पवार

शरद पवार ने अपने अब तक के जीवन में कई राजनीतिक तूफानों का सामना किया है। उनके राजनीतिक करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन हर बार उन्होंने इससे पार पा लिया। शरद पवार अपने कई भाषणों में ऐसे कई अनुभवों का जिक्र भी करते आए हैं।

तो अब 84 साल की उम्र में असफलता के बाद शरद पवार आगे क्या भूमिका निभाएंगे, इस पर पूरे राज्य की नजर है। इस पर पवार ने कहा, "परिणाम कल घोषित किया गया। आज मैं कराड में हूं। इस नतीजे के बाद कोई भी घर बैठ गया होगा, लेकिन मैं घर पर नहीं बैठूंगा। हमने नहीं सोचा था कि हमारी युवा पीढ़ी को ये परिणाम मिलेगा। उनका आत्मविश्वास बढ़ना चाहिए। इसलिए उन्हें फिर से खड़ा करना, उनका आत्मविश्वास बढ़ाना, नई ऊर्जा के साथ उत्पादक पीढ़ी तैयार करना ही मेरा अगला कदम होगा।"

महाराष्ट्र चुनाव 2024: बगावत भी नहीं आई काम, 36 बागी निर्दलीयों में से सिर्फ 2 को मिली जीत

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।