Maharashtra Election Results 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार (26 नवंबर) को कहा कि कमजोर तबकों का वोट जाया हो रहा है। ऐसे में बैलेट पेपर के जरिए मतदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर 'भारत जोड़ो यात्रा' की तरह एक मुहिम शुरू करनी होगी। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के कुछ दिनों बाद खड़गे ने मंगलवार को कहा कि उन्हें ईवीएम नहीं चाहिए। उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस की ओर से आयोजित 'संविधान रक्षक अभियान' कार्यक्रम में यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति जनगणना कराने से डरते हैं।
कांग्रेस प्रमुख ने कहा, "एससी, एसटी, ओबीसी, गरीब तबके के लोग अपनी पूरी शक्ति लगाकर वोट दे रहे हैं, उनका वोट फिजूल जा रहा है...हमें बैलेट पेपर के जरिए वोट चाहिए।" उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "PM मोदी जी के घर, या अमित शाह के घर में मशीन रखने दो, अहमदाबाद के किसी गोदाम में रखने दो। लेकिन हमें बैलेट पेपर चाहिए।"
खड़गे ने आगे कहा, "पार्टी की तरफ से एक मुहिम शुरू करनी चाहिए। सभी पार्टियों को कहेंगे। जैसे राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली गई थी, वैसे ही 'बैलेट पेपर चाहिए' की मुहिम शुरू करनी होगी।" उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड में महा विकास आघाड़ी (MVA) की करारी हार के बाद यह टिप्पणी की है।
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दावा किया, "इनकी सरकार में सिर्फ काटो-बांटों की बात हो रही है। कहीं आदिवासियों के ऊपर पेशाब करते हैं, कहीं महिलाओं से बलात्कार करते हैं, कहीं घोड़ी पर दूल्हा है, तो उसे पीटते हैं। ये संविधान के रक्षक नहीं, भक्षक हैं।"
हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी (MVA) को एकतरफा मुकाबले में BJP के नेतृत्व वाली 'महायुति' ने करारी शिकस्त दी। MVA गठबंधन ने 46 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 16 सीटें मिलीं। महायुति ने 288 में से 230 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की। BJP को 132, शिवसेना को 57 और NCP को 41 सीटें मिलीं।
- कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि पीएम मोदी जाति जनगणना से डरते हैं। उन्होंने कहा, "हर कोई अपना हिस्सा मांग रहा है।"
- खड़गे ने बीजेपी से यह भी कहा कि अगर वे वास्तव में देश में एकता चाहते हैं, तो उन्हें नफरत फैलाना बंद कर देना चाहिए।
- कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि कुछ लोग संविधान की तारीफ करते हैं, लेकिन केवल सतही तौर पर... अंदर ही अंदर वे इसे कमजोर कर रहे हैं।
- संविधान की रक्षा के लिए राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की और लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी अल्पसंख्यक आगे आए। यही वजह है कि हम पीएम मोदी को रोकने में सफल रहे।
- उन्होंने आरोप लगाया कि आज NDA की सरकार बहुमत वाली नहीं बल्कि अल्पमत वाली सरकार है।
- खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के समर्थन से खड़ी है।
- उन्होंने दावा किया कि अगर कोई भी समर्थन वापस ले लेगा तो यह सरकार गिर जाएगी।