Mizoram Elections 2023: उत्तर-पूर्व में स्थित मिजोरम में चुनावी पारा हाई हो चुका है और 7 नवंबर को यहां मतदान होना है। चुनाव में 40 सीटों पर अपना दम दिखाने के लिए 174 कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमाएंगे। इन कैंडिडेट्स के हैसियत की बात करें तो इनमें से 112 कैंडिडेंट्स करोड़पति हैं और सबसे अमीर उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (AAP) के स्टेट प्रेसिडेंट एंड्र्यू लालरेकीमा पचुआऊ (Andrew Lalremkima Pachuau) हैं। आईजोल नॉर्थ-3 सीट से लड़ रहे आम आदमी पार्टी के स्टेट प्रेसिडेंट ने अपनी संपत्ति 68.93 करोड़ रुपये घोषित की है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 64.4 फीसदी कैंडिडेंट्स ने 1 करोड़ रुपये या इससे अधिक की संपत्ति घोषित की है। Lawngtlai West सीट से बीजेपी उम्मीदवार जेबी रूआलछिंगा ने गलती से चुनाव आयोग की साइट पर 90.32 करोड़ रुपये की संपत्ति का एफिडेविट अपलोड कर दिया था लेकिन अब पार्टी ने चुनाव विभाग से इसमें सुधार का आग्रह किया है। राज्य के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने 5 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई है।
दूसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार
राज्य के चुनावी मैदान में उतर रहे उम्मीदवारों में करीब 69 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ आम आदमी पार्टी के स्टेट प्रेसिडेंट सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनके बाद सेरछिप सीट से लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार R Vanlaltluanga ने सबसे अधिक करीब 55.6 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। तीसरे स्थान पर चंफाई नॉर्थ से जोरम पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के उम्मीदवार एच जिनजलाला (H Ginzalal) हैं जिन्होंने 36.9 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। उनके चुनावी प्रमाण पत्र के मुताबिक आय का स्रोत बिजनेस है। वहीं सबसे कम संपत्ति सेरछिप सीट से एक स्वतंत्र उम्मीदवार रमहलुम-एडेना (Ramhlun-Edena) के पास है जिन्होंने 1500 रुपये की चल संपत्ति दिखाई है।
2018 के सबसे अमीर उम्मीदवार की संपत्ति में तेज गिरावट
पिछली बार 2018 के विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट के हछेक सीट से उम्मीदवार लालरिनेंगा सायलो ने सबसे अधिक करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई थी और उन्ही की पार्टी से आईजोल ईस्ट-2 सीट से रॉबर्ट रोमाविया ने 44 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई थी। हालांकि इस बार लालरिनेंगा की संपत्ति घटकर 26.24 करोड़ रुपये और रॉबर्ट की 32.24 करोड़ रुपये पर आ गई है।
महिला उम्मीदवारों की क्या है स्थिति
चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही 16 महिला उम्मीदवारों की संपत्ति की बात करें तो लुंगलेई साउथ सीट से मैदान में उतरी कांग्रेस उम्मीदवार मरियम एल ह्रांगचल (Meriam L Hrangchal) सबसे अमीर हैं। उनकी संपत्ति 18.63 करोड़ रुपये है।