Assembly Elections 2023 LIVE Updates: पीएम मोदी का KCR पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सोमवार को हैदराबाद में रोड शो किया तथा कई जनसभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) तेलंगाना को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के चंगुल से बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सत्तारूढ़ दल के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजने का संकल्प लिया है।
महबूबाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "BJP, बीआरएस के चंगुल से तेलंगाना को बाहर निकालने को अपनी जिम्मेदारी मानती है… KCR (मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) ने यहां जो भी घोटाले किये हैं, (सत्ता में आने पर) BJP सरकार उनकी जांच कराएगी।"
प्रधानमंत्री ने यह भी वादा किया कि तेलंगाना के गरीबों और युवाओं से विश्वासघात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "हमने BRS के भ्रष्ट लोगों को जेल भेजने का संकल्प लिया है।" पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में चुनाव प्रचार के तीन दिनों के दौरान कई लोगों से बातचीत करने का उन्हें अवसर मिला।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने का पहले से संकल्प ले रखा है। कांग्रेस और BRS पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने दोनों दलों को तेलंगाना को बर्बाद करने के लिए समान रूप से जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, "तेलंगाना के लोग एक बीमारी से निजात पाने के बाद दूसरे रोग को फैलने नहीं दे सकते।" पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना का बीजेपी में विश्वास है और राज्य के लोगों ने निर्णय लिया है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा।