Rajasthan BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 'आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र-2023' का विमोचन किया। जयपुर में जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, "कांग्रेस पार्टी बीते पांच साल में पांच बातों के लिए जानी गई जो भ्रष्टाचार, बहन बेटियों व माताओं का अपमान, परीक्षापत्र लीक, गरीब व पिछ़ड़ों पर अत्याचार व किसानों का तिरस्कार हैं।
केंद्रीय मंत्री और अर्जुन राम मेघवाल, ने दावा किया कि BJP का "संकल्प पत्र" (घोषणापत्र) पार्टी के "आकांक्षा पेटी", ई-मेल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे आउटरीच प्रोग्राम के जरिए एक करोड़ से ज्यादा लोगों के सुझावों पर आधारित है। मेघवाल पार्टी की घोषणापत्र समिति के संयोजक भी हैं।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में अगर हमारी सरकार बनी तो परीक्षापत्र लीक और दूसरे घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) बनाएंगे।
जयपुर में एक कार्यक्रम में पार्टी घोषणापत्र जारी करने के बाद नड्डा ने कहा, "दूसरी पार्टियों के लिए घोषणापत्र या विजन डॉक्यूमेंट महज एक औपचारिकता है, लेकिन बीजेपी के लिए ये विकास का रोडमैप है।"
बीजेपी प्रमुख ने कहा कि 'संकल्प पत्र' बीजेपी के लिए विकास का रोडमैप है। उन्होंने कहा, “घोषणापत्र दूसरे दलों के लिए सिर्फ एक औपचारिकता है, लेकिन बीजेपी के लिए, यह विकास का एक रोडमैप है। इसलिए यह 'संकल्प पत्र' सिर्फ पन्ने पर लिखे शब्द नहीं हैं, बल्कि हम इन वाक्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं... हमारा इतिहास इस बात का प्रमाण है कि हमने जो कहा, वो किया।"
राजस्थान की जनता से BJP के वादे:
इस दौरान नड्डा ने केंद्र सरकार की तरफ से जारी नियुक्ति पत्रों की ओर भी ध्यान दिलाया, जिसमें कहा गया कि सात महीने में युवाओं को छह लाख सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
उन्होंने कहा ये वो राज्य है, जहां बिजली की दर सबसे ज्यादा है और पेट्रोल-डीजल पर VAT सबसे ज्यादा है। यहां होने वाले पेपर लीक की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।