Credit Cards

Rajasthan BJP Manifesto: महिला, किसान और छात्र, सभी वर्ग को साधने की कोशिश, राजस्थान के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र

Rajasthan BJP Manifesto: केंद्रीय मंत्री और अर्जुन राम मेघवाल, ने दावा किया कि BJP का "संकल्प पत्र" (घोषणापत्र) पार्टी के "आकांक्षा पेटी", ई-मेल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे आउटरीच प्रोग्राम के जरिए एक करोड़ से ज्यादा लोगों के सुझावों पर आधारित है। मेघवाल पार्टी की घोषणापत्र समिति के संयोजक भी हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में अगर हमारी सरकार बनी तो परीक्षापत्र लीक और दूसरे घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) बनाएंगे

अपडेटेड Nov 16, 2023 पर 1:27 PM
Story continues below Advertisement
Rajastha BJP Manifesto: महिला, किसान और छात्र, सभी वर्ग को साधने की कोशिश, राजस्थान के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र

Rajasthan BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 'आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र-2023' का विमोचन किया। जयपुर में जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, "कांग्रेस पार्टी बीते पांच साल में पांच बातों के लिए जानी गई जो भ्रष्टाचार, बहन बेटियों व माताओं का अपमान, परीक्षापत्र लीक, गरीब व पिछ़ड़ों पर अत्याचार व किसानों का तिरस्कार हैं।

केंद्रीय मंत्री और अर्जुन राम मेघवाल, ने दावा किया कि BJP का "संकल्प पत्र" (घोषणापत्र) पार्टी के "आकांक्षा पेटी", ई-मेल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे आउटरीच प्रोग्राम के जरिए एक करोड़ से ज्यादा लोगों के सुझावों पर आधारित है। मेघवाल पार्टी की घोषणापत्र समिति के संयोजक भी हैं।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में अगर हमारी सरकार बनी तो परीक्षापत्र लीक और दूसरे घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) बनाएंगे।


जयपुर में एक कार्यक्रम में पार्टी घोषणापत्र जारी करने के बाद नड्डा ने कहा, "दूसरी पार्टियों के लिए घोषणापत्र या विजन डॉक्यूमेंट महज एक औपचारिकता है, लेकिन बीजेपी के लिए ये विकास का रोडमैप है।"

बीजेपी प्रमुख ने कहा कि 'संकल्प पत्र' बीजेपी के लिए विकास का रोडमैप है। उन्होंने कहा, “घोषणापत्र दूसरे दलों के लिए सिर्फ एक औपचारिकता है, लेकिन बीजेपी के लिए, यह विकास का एक रोडमैप है। इसलिए यह 'संकल्प पत्र' सिर्फ पन्ने पर लिखे शब्द नहीं हैं, बल्कि हम इन वाक्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं... हमारा इतिहास इस बात का प्रमाण है कि हमने जो कहा, वो किया।"

राजस्थान की जनता से BJP के वादे:

  • - महिलाओं को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
  • - प्रदेश में किसानों की नीलाम जमीन का उचित मुआवजा दिलाने के लिए मुआवजा नीति लागू की जाएगी।
  • - मातृ वंदना की राशि 4,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए की जाएगी।
  • - लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • - पीएम उज्ज्वला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • - अगले 5 साल में राज्य में 2.5 लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी।
  • - आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वर्दी आदि के लिए 1200 रुपए की वार्षिक सहायता दी जाएगी।
  • - AIIMS और IIT की तर्ज पर हर संभाग में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
  • - गेहूं की उपज 2700 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदी जाएगी और MSP पर बोनस दिया जाएगा।
  • - लाडली प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत हर एक लड़की के जन्म पर 2 लाख रुपए का बॉन्ड दिया जाएगा।
  • - मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के तहत 12वीं कक्षा पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटर दिए जाएंगे।
  • - राजस्थान में पेपर लीक और बाकी घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) बनाया जाएगा।
  • - हर जिले में महिला थाने खोले जाएंगे, हर थाने में महिला डेस्क होगी। सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का बनाया जाएगा।
  • - पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने और रोजगार और स्वरोजगार के अवसर देने के लिए टूरिज्म स्किल कोर्स शुरू किया जाएगा।

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार समाप्त, 17 नवंबर को EVM में कैद होगी 2,533 प्रत्याशियों की किस्मत

इस दौरान नड्डा ने केंद्र सरकार की तरफ से जारी नियुक्ति पत्रों की ओर भी ध्यान दिलाया, जिसमें कहा गया कि सात महीने में युवाओं को छह लाख सरकारी नौकरियां दी गई हैं।

उन्होंने कहा ये वो राज्य है, जहां बिजली की दर सबसे ज्यादा है और पेट्रोल-डीजल पर VAT सबसे ज्यादा है। यहां होने वाले पेपर लीक की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।