Credit Cards

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में गहलोत का बड़ा दांव, महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये भत्ता देने का वादा, 500 में LPG सिलेंडर भी मिलेगा

Rajasthan Election 2023: मुख्यमंत्री गहलोत ने घोषणा की कि राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार आने पर 'गृहलक्ष्मी गारंटी' योजना के तहत राज्य में परिवार में महिला मुखिया को किस्तों में हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी वादा किया कि राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा

अपडेटेड Oct 26, 2023 पर 11:17 AM
Story continues below Advertisement
Rajasthan Election 2023: राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को चुनाव हैं

Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस ने राजस्थान में परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10,000 रुपये सालाना देने की घोषणा की। कांग्रेस की ओर से झुंझुनू जिले के अरड़ावता गांव में आयोजित एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर दो गारंटियों की घोषणा की। सीएम गहलोत ने ऐलान किया कि 1.05 करोड़ परिवारों के लिए 500 रुपये की दर से रसोई गैस सिलेंडर और परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये सालाना बतौर सम्मान राशि कांग्रेस सरकार देगी। इस दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं। एक सप्ताह के भीतर राज्य में प्रियंका गांधी की यह दूसरी सभा थी।

अन्नपूर्णा फूड पैकेट, किसानों को कर्जमाफी सहित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आप उनकी वजह से जूझ रहे हैं और हम आपकी मदद के लिए सब कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस का जो लिफाफा है वह आपके लिए राहत, सहायता एवं सुरक्षा की पूंजी से भरा हुआ है। राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को चुनाव हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

भीलवाड़ा के देवनारायण जी के मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डाले गए लिफाफे में से कथित तौर पर 21 रुपए निकलने की टीवी पर दिखाई गई घटना का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने यह कटाक्ष भी किया, "मोदी जी का लिफाफा खाली है।" प्रियंका ने कहा कि उन्होंने यह घटना टीवी पर देखी और वह नहीं जानती हैं कि यह सच है कि नहीं।


उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भीलवाड़ा के श्री देवनारायण जी मंदिर गए। यहां उन्होंने दान पेटी में एक लिफाफा डाल दिया, जिसे छह महीने बाद पुजारी ने अन्य लोगों की उपस्थिति में खोला और पाया कि इसमें 21 रुपये थे।

दरअसल, मीडिया के एक वर्ग ने पिछले महीने रिपोर्ट दी थी कि जब पुजारी ने दान पेटी खोली तो उसमें 21 रुपये वाला एक सफेद लिफाफा मिला। पुजारी ने दावा किया था कि जनवरी में मंदिर की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा यह लिफाफा गिरा दिया गया था। हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी।

प्रियंका ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बिखरी हुई पार्टी करार देते हुए उन्होंने कांग्रेस को एकजुट बताया। उन्होंने कहा, "राज्य में BJP अपने ही लोगों को समेट नहीं पा रही, खुद एक नहीं हो पा रही। तो वे आपसे वोट किस आधार पर मांग रहे हैं? मोदी जी आकर कहते हैं कि मुझे वोट दो, मोदी जी थोड़े ही आपके मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं? वह तो प्रधानमंत्री हैं।"

उन्होंने कहा, "एक तरफ एक बिखरी हुई पार्टी (BJP) है, जो आपके भविष्य को ध्यान में नहीं रख रही है …आपकी पेंशन काट रही है, आपको रोजगार नहीं दे रही है, महंगाई बढ़ा रही है और दूसरी तरफ एक ऐसी पार्टी जिसके सारे नेता आपके लिए समर्पित है।"

ये भी पढ़ें- Assembly Elections 2023: मतदाताओं से वोट करने की अपील करेंगे राजकुमार राव, चुनाव आयोग ने एक्टर को बनाया 'नेशनल आइकन'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक तरफ युवा नेता सचिन पायलट हैं और दूसरी तरफ बुजुर्ग नेता (गहलोत) हैं जो लोगों के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। सभा में मुख्यमंत्री गहलोत ने घोषणा की कि राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार आने पर 'गृहलक्ष्मी गारंटी' योजना के तहत राज्य में परिवार में महिला मुखिया को किस्तों में हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी वादा किया कि राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।