Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस प्रमुख ने विधायकों को दी टिकट काटने की चेतावनी, बोले- 11 बजे उठने वाले नेता घर संभालें

डोटासरा इतना नाराज हो गए कि उन्होंने मौजूदा विधायकों को टिकट काटने तक की चेतावनी दे डाली। डोटासरा ने कहा कि 2023 में कांग्रेस जीतेगी किसी को शक नहीं होना चाहिए, लेकिन 2023 में कांग्रेस की टिकट पर उम्मीदवार वही होगा जो पार्टी के लिए अपने आप को समर्पित करेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में वह उम्मीदवार नहीं होगा जो 11 बजे सो कर उठता है और कहता है कि भाई साहब पता नहीं था, आज क्या कार्यक्रम था। ऐसे नेता अपना बिजनेस करें या अपना घर संभालें, कांग्रेस पार्टी को उन्हें जरूरत नहीं है। हमें हर बात के लिए तैयार रहना पड़ेगा

अपडेटेड Oct 08, 2023 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
Rajasthan Election 2023: डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की टिकट पर उम्मीदवार वही होगा जो पार्टी के लिए अपने आप को समर्पित करेगा

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी होने की संभावना है। सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव की तैयारियों में दिन-रात जुटी हुई हैं। इस बीच, कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने पार्टी के एक कार्यक्रमों में नहीं आने वाले मौजूदा विधायकों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए टिकट काटने तक की चेतावनी दी। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बीजेपी के रावण बताने वाले पोस्टर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के गिने चुने विधायक ही पहुंचे थे, जिसके बाद डोटासरा भड़क गए।

डोटासरा इतना नाराज हो गए कि उन्होंने मौजूदा विधायकों को टिकट काटने तक की चेतावनी दे डाली। डोटासरा ने कहा कि 2023 में कांग्रेस जीतेगी किसी को शक नहीं होना चाहिए, लेकिन 2023 में कांग्रेस की टिकट पर उम्मीदवार वही होगा जो पार्टी के लिए अपने आप को समर्पित करेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में वह उम्मीदवार नहीं होगा जो 11 बजे सो कर उठता है और कहता है कि भाई साहब पता नहीं था, आज क्या कार्यक्रम था। ऐसे नेता अपना बिजनेस करें या अपना घर संभालें, कांग्रेस पार्टी को उन्हें जरूरत नहीं है। हमें हर बात के लिए तैयार रहना पड़ेगा।

'उम्मीदवार वही होगा जो पार्टी के समर्पित होगा'


डोटासरा ने कहा कि 2023 में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतेगी, लेकिन इस चुनाव में उम्मीदवार वही होगा जो पार्टी के समर्पित होगा। पूरी तरह से अपने आप को पार्टी के लिए समर्पित करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों को लग रहा है कि कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन या छोटे कार्यक्रमों में आने से क्या होगा। मैं उन्हें बता दूं कि कांग्रेस है तो हम सब है। हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है, उसके बाद भी खून नहीं खोलता है तो पार्टी को ऐसे नेताओं की जरूरत नहीं है।

अमर उजाला के मुताबिक, डोटासरा ने कहा, "इस चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार वो नेता बिल्कुल नहीं होगा जो सुबह 11 बजे उठकर कहेगा कि भाई साहब पता नहीं था, आज क्या कार्यक्रम था। ऐसे नेता बिजनेस करें और अपना घर संभालें, कांग्रेस पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है। हमें पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करना होगा, हर बात के लिए तैयार रहना पड़ेगा।" कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि अभी संघर्ष करने का मौका है। सड़कों पर उतरो, पार्टी को और मजबूत करो, अपने नेता के लिए जीन जान लगा दो। जो भी ये करेगा उसका भविष्य उज्जवल है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जवाब: 'सत्ता में बैठे लोग संवैधानिक पदों को हल्के में न लें'

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हाल ही में कहा था कि आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए टिकट "तेरा मेरा" (व्यक्तिगत वफादारी) के बजाय योग्यता के आधार पर दिए जाएंगे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से कहा, "इस बार टिकट आवंटन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होगा। यह योग्यता के आधार पर होना चाहिए। टिकट उन लोगों के आधार पर वितरित किए जाएंगे जो जमीन पर मजबूत हैं और जीतने की संभावना है। पार्टी जल्द ही अंतिम निर्णय लेगी। 'टिकटों पर लगातार चर्चा चल रही है। हमारे पर्यवेक्षक लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं।''

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 08, 2023 3:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।