Rajasthan Election 2023: 2018 में, राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला विधानसभा क्षेत्र (Khandela Assembly Seat) में कैंची चुनाव चिन्ह ने हाथ और कमल पर जीत हासिल की। पांच साल बाद खंडेला में यही चुनाव चिन्ह एक बार फिर मैदान में है, फर्क सिर्फ इतना है कि जिस उम्मीदवार को ये चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है, इस बार वो बदल गया है। खंडेला में त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी दोनों में चल रही गुटबाजी और पीढ़ीगत लड़ाई का एक सटीक उदाहरण है, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जैसे युवा नेताओं और बीजेपी में कई मुख्यमंत्री पद के संभावितों से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
