Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने दावा किया है कि राजस्थान (Rajasthan) और टोंक (Tonk) के चुनावों पर लाहौर (Lahore) की नजर है। बिधूड़ी मंगलवार रात टोंक में बीजेपी प्रत्याशी की तरफ से आयोजित युवा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दक्षिणी दिल्ली के सांसद बिधूड़ी ने सितंबर में संसद में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लोकसभा सदस्य दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। बिधूड़ी टोंक निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी प्रभारी हैं।
उन्होंने कहा, “इस चुनाव पर पूरे देश की नजर है.. देश की नहीं राजस्थान के चुनाव पर...टोंक के चुनाव पर लाहौर की भी नजर है। PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के लोगों को शरण कौन देता है? PFI के लोग पकड़े जाते हैं, उनको रोटी कौन खिलाता है? टोंक में बैठे लोग खिलाते हैं। यहां तो लाहौर की भी नजर है।"
उन्होंने कहा, "हमको देखना पड़ेगा की 25 तारीख के चुनाव के बाद देश में लड्डू बंटने चाहिए या लाहौर में लड्डू बंटने चाहिए।"
बिधूड़ी ने कहा, "यहां पर हमास जैसे आतंकवादी नजर गढ़ाए बैठे हैं कि दुर्घटना में कोई मारा जाएगा, तो उसके परिवार को नौकरी और 50 लाख रुपए दिए जाते हैं... ये राजस्थान में दिए जाते है और किसी बेकसूर कन्हैया की हत्या कर दी जाती है, तो उसे भीख के रूप में पांच लाख दिलाने की बात करते हो।”
उन्होंने कहा “इस चुनाव के ऊपर नजर देश की नहीं है, देश के बहार बैठे दुश्मनों की नजर है।” बैठक का आयोजन टोंक से BJP प्रत्याशी अजीत मेहता ने किया था।
मौजूदा विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जहां मुस्लिम मतदाताओं की एक बड़ी आबादी है।