Rajasthan Election 2023: 23 सितंबर को जयपुर में रैली करेंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के नए दफ्तर की रखेंगे नींव

Rajasthan Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने 21 सितंबर को निर्माण स्थल और सभा स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था। गहलोत ने कहा, "आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी का माहौल है, क्योंकि राजस्थान कांग्रेस कमेटी के पास अब अपना भवन होगा। भवन का शिलान्यास करने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी आएंगे

अपडेटेड Sep 21, 2023 पर 8:29 PM
Story continues below Advertisement
Rajasthan Election 2023: 23 सितंबर को जयपुर में रैली करेंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 23 सितंबर को चुनावी राज्य राजस्थान के जयपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। दोनों नेता यहां एक नए पार्टी कार्यालय भवन की नींव भी रखेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने 21 सितंबर को निर्माण स्थल और सभा स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था।

गहलोत ने X पर पोस्ट किया, "23 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय की आधारशिला रखने और एक सार्वजनिक बैठक के लिए जयपुर आएंगे।" उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में बैठक में भाग लेने की अपील की।


गहलोत ने कहा, "आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी का माहौल है, क्योंकि राजस्थान कांग्रेस कमेटी के पास अब अपना भवन होगा। भवन का शिलान्यास करने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी आएंगे।"

राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Rajasthan Election 2023: सोशल मीडिया पर वायरल हुई BJP की पहली लिस्ट? बूंदी जिले में मची खलबली, क्या है पूरा माजरा?

वहीं BJP की चार परिवर्तन यात्राओं के बाद, कांग्रेस पार्टी राजस्थान में एक यात्रा निकालेगी। हालांकि, ये दक्षिण-पूर्व राजस्थान के 13 जिलों और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के मुद्दे तक सीमित रहेगी। राज्य की कांग्रेस सरकार इस परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग कर रही है, जो 2018 से केंद्र सरकार के पास लंबित है।

हाल ही में हैदराबाद में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रस्तावित यात्रा का प्रेजेंटेशन दिया था।

ये यात्रा 25-29 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी और दक्षिण-पूर्व राजस्थान के 13 जिलों को कवर करेगी, जहां से नहर गुजरने का प्रस्ताव है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 21, 2023 8:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।