ग्रहों और नक्षत्रों का व्यक्ति के जीवन पर भी सकारात्मक या नकारात्मक असर पड़ता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे योग भी बताए गए हैं। जिनमें किए गए कार्य आपको शुभ परिणाम देते हैं। इन्हीं में से एक गुरु पुष्य योग है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 27 नक्षत्र होते हैं। इनमें से गुरु पुष्य योग (Guru Pushya Nakshatra 2024) को सभी नक्षत्रों का राजा कहा गया है। यह बेहद शुभ माना गया है। इस योग में किए गए कार्यों में सफलता और शुभता में बढ़ोतरी होती है। पुष्य नक्षत्र जब गुरुवार के दिन पड़ता है, तब वह गुरु पुष्य योग कहलाता है।