Get App

Ishta Devata Selection: कौन हैं आपके इष्ट देवता? कुंडली से फौरन पता चल जाएगा, ऐसे करें पूजा

Ishta Devata Selection: हर व्यक्ति अपनी इच्छानुसार और श्रद्धा से पूजा-अर्चना करता है। लेकिन अपने इष्टदेव की पूजा करना विशेष रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसकी वजह ये है कि इष्टदेव का संबंध हमारे कर्मों और हमारे जीवन से होता है। ऐसे में अपने इष्ट देव की पहचान करना बेहद जरूरी है। आइये जानते हैं कि आपके इष्ट देवता कौन हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2024 पर 4:09 PM
Ishta Devata Selection: कौन हैं आपके इष्ट देवता? कुंडली से फौरन पता चल जाएगा, ऐसे करें पूजा
Ishta Devata Selection: इष्ट देव का पता लगाने के लिए, जन्म कुंडली के पांचवें भाव के सबसे ऊपर पहले खाने में होता है।

आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में भी लोग पूजा पाठ करने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। लेकिन बहुत से लोग भ्रम में रहते हैं कि आखिर किस देवता की पूजा करें। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे अपने इष्ट देवता की पहचान करें? कई बार लोग बिना किसी ज्योतिषीय सलाह के दूसरों की देखा-देखी किसी भी देवता की पूजा करना शुरू कर देते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, हर व्यक्ति को अपनी कुंडली के आधार पर ही अपने इष्ट देवता का चयन करना चाहिए। कुंडली के पंचम और नवम भावों में आपको पता चल जाएगा कि किस देवी-देवता की पूजा करना चाहिए?

दरअसल, इष्ट देव का पता लगाने के लिए, जन्म कुंडली के पांचवें भाव यानी कुंडली के सबसे ऊपर पहले खाने में जहां लग्न लिखा हुआ होता है। उससे बाईं और पांचवे खाने तक गिनने पर पांचवा भाव होता है। यानी कुंडली के पंचम भाव से इष्ट देव का पता चलता है।

कुंडली के जरिए अपने इष्ट देव का ऐसे करें चयन

रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे का कहना है कि अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत है, तो आपको हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। मंगल का संबंध साहस और शक्ति से होता है। हनुमान जी की पूजा करने से आप इन गुणों को और बढ़ा सकते हैं। वहीं अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह प्रधान है। तब ऐसी स्थिति में भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। बृहस्पति ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक है। विष्णु जी की पूजा से आपके जीवन में स्थिरता और खुशहाली आएगी। पीले वस्त्र पहनकर पूजा करने से बृहस्पति और भी बलवान होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें