कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन लक्ष्मी पंचमी मनाई जाती है। लक्ष्मी पंचमी को लाभ पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। लक्ष्मी पंचमी के दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। साथ ही, इस दिन लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करना भी बहुत शुभ माना जाता है। इसे "सौभाग्य पंचमी" या "ज्ञान पंचम" भी कहा जाता है। यह दिवाली के औपचारिक समापन का प्रतीक है। इस बार लक्ष्मी पंचमी 6 नवंबर 2024 बुधवार को है। लाभ पंचमी का दिन किसी भी नए कार्य के लिए शुभ होता है।