Get App

Asia Cup 2025: 'देश के नेता फ्रंटफुट पर बैटिंग कर रहे हैं'; सूर्यकुमार यादव ने की पीएम मोदी की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर" वाले ट्वीट पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अच्छा लगता है जब देश का नेता खुद फ्रंटफुट पर बल्लेबाजी करता है। ऐसा लगा जैसे उसने स्ट्राइक ली और रन बनाए। उन्होंने कहा कि यह देखना शानदार था, और जब सर सामने खड़े हों, तो निश्चित रूप से खिलाड़ी खुलकर खेलेंगे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 4:33 PM
Asia Cup 2025: 'देश के नेता फ्रंटफुट पर बैटिंग कर रहे हैं'; सूर्यकुमार यादव ने की पीएम मोदी की तारीफ
India win Asia Cup: भारत ने रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप जीता (फाइल फोटो)

Asia Cup 2025 IND Vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप जीतने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में कहा कि यह बहुत अच्छा एहसास था। उन्होंने कहा कि जब आप कोई टूर्नामेंट अजेय जीतते हैं, तो आपको बहुत अच्छा लगता है। यह पूरी टीम और पूरे देश के लिए बहुत अच्छा एहसास था और बहुत मजा आया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर" वाले ट्वीट पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, "अच्छा लगता है जब देश का नेता खुद फ्रंटफुट पर बैटिंग करता है। ऐसा लगा जैसे उन्होंने स्ट्राइक ली और रन बनाए। यह देखना शानदार था, और जब सर सामने खड़े हों, तो निश्चित रूप से खिलाड़ी खुलकर खेलेंगे।"

उन्होंने सोमवार (29 सितंबर) को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरा देश जश्न मना रहा है। जब हम वापस भारत जाएंगे, तो अच्छा लगेगा। हमें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलेगा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई में एशिया कप फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत के लिए क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए इसकी तुलना 'आपरेशन सिंदूर' से की।

भारतीय कप्तान ने एशिया कप की अपनी पूरी मैच फीस पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सशस्त्र बलों को दान करने पर कहा, "यह एक अद्भुत एहसास है। पूरा देश जश्न मना रहा है, यह अच्छा है। यह हमें और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। जब मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में जा रहा था, तो मैंने सोचा, वहां इतने सारे भारतीय हैं, और हम कम से कम कुछ छोटी-मोटी मदद तो कर ही सकते हैं। अगर सभी थोड़ा-थोड़ा योगदान दें तो बहुत अच्छा होगा। मैं उस समय पूरी लाइन नहीं बोल पाया कि यह सशस्त्र बलों और पहलगाम के पीड़ितों के लिए है। लेकिन मैं जो भी कर सकता हूं, करूंगा...।"

प्रधानमंत्री मोदी ने एशिया कप में भारत की जीत के बाद ट्वीट किया, "आपरेशन सिंदूर खेल के मैदान में। नतीजा समान है...भारत की जीत। हमारे क्रिकेटरों को बधाई।" दोनों टीमों के बीच तनाव टूर्नामेंट में काफी तनाव देखा गया। भारतीय टीम ने पहलगाम पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मैचों में टॉस के समय और खेल के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय दर्शकों की ओर भड़काऊ इशारे किए थे।

कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना के 'आपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें पहली बार किसी टूर्नामेंट में आमने सामने थीं। इस टकराव की शुरुआत उस समय हुई जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले और भारतीय सुरक्षाबलों के समर्थन में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। फाइनल आते-आते यह पूरी तरह एक दूसरे के खिलाफ टकराव जैसी स्थिति में बदल गया।

भारत द्वारा पाकिस्तानी मंत्री और ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी से एशिया कप 2025 की ट्रॉफी लेने से इनकार करने पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "मैं इसे विवाद नहीं कहूंगा। अगर आपने देखा होगा, तो लोगों ने ट्रॉफी की तस्वीरें यहां-वहां पोस्ट की हैं। लेकिन असली ट्रॉफी तब होती है जब आप लोगों का दिल जीतते हैं, खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, उन्होंने जो भरोसा दिखाया है, जो लोग पर्दे के पीछे काम करते हैं, वही असली ट्रॉफी है। असली ट्रॉफी मैदान पर इतने सारे लोगों का काम और प्रयास है।"

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप से मिलने वाली पूरी मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान करेंगे। सूर्यकुमार ने मैच के बाद X पर लिखा, "मैने इस टूर्नामेंट से अपनी पूरी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरे ख्यालों में हैं। जय हिंद।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें