माघ पूर्णिमा को सनातन धर्म में अत्यंत पवित्र तिथि माना जाता है, क्योंकि इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं में होते हैं और यह माघ मास का अंतिम दिन होता है। इसे माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन सभी देवी-देवता गंगा स्नान के लिए धरती पर आते हैं, जिससे इस तिथि पर स्नान, दान और जाप का विशेष महत्व बढ़ जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और हनुमान जी की उपासना करने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार, भगवान विष्णु इस दिन गंगा जल में निवास करते हैं, जिससे गंगा स्नान का पुण्य कई गुना बढ़ जाता है।