RBI की पॉलिसी के बाद 1 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। निफ्टी 24,850 के आसपास बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 715.69 अंक या 0.89 फसदी बढ़कर 80,983.31 पर और निफ्टी 225.20 अंक या 0.92 फीसदी बढ़कर 24,836.30 पर बंद हुआ। अब सवाल ये है कि अक्तूबर महीने के बाकी दिनों में बाजार की चाल कैसी रहेगी? इस पर बात करने के लिए यहां हमारे साथ हैं सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर चिराग दारूवाला। आइए हम इनसे जानते हैं 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा अक्टूबर और राशि के हिसाब से कैसे बनाएं निवेश स्ट्रैटेजी।