Get App

Lenskart में 3300 करोड़ डॉलर के निवेश की तैयारी, अबूधाबी के पास हो जाएगी 10% हिस्सेदारी, ये है पूरी योजना

अबू धाबी की सॉवरेन वेल्थ फंड भारत की चश्मे की एक कंपनी में बड़े निवेश की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority-ADIA) इसके लिए देश में चश्मे की दिग्गज कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) से बातचीत करेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 10:31 AM
Lenskart में 3300 करोड़ डॉलर के निवेश की तैयारी, अबूधाबी के पास हो जाएगी 10% हिस्सेदारी, ये है पूरी योजना
कंपनी ने 19 राउंड में 105 करोड़ डॉलर (8676 करोड़ डॉलर) जुटाए हुए हैं और अब Lenskart में अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी 35-40 करोड़ डॉलर और डाल सकती है।

अबू धाबी की सॉवरेन वेल्थ फंड भारत की चश्मे की एक कंपनी में बड़े निवेश की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority-ADIA) इसके लिए देश में चश्मे की दिग्गज कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) से बातचीत करेगी। अबूधाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी 35-40 करोड़ डॉलर (2892-3305 करोड़ रुपये) का निवेश कर सकती है और इसके लिए वैल्यूएशन 450 करोड़ डॉलर का लगाया गया है। द इकनॉमिक टाइम्स ने यह जानकारी सूत्रों के हवाले से आज 12 दिसंबर को दी है। हालांकि मनीकंट्रोल इस जानकारी की पुष्टि नहीं कर सकता है।

Lenskart में 10% हिस्सेदारी हो जाएगी Abu Dhabi Investment Authority की

रिपोर्ट के मुताबिक यह निवेश मुख्य रूप से शेयरों की सेकंडरी बिक्री के जरिए होगी। हालांकि अभी तक यह फाइनल हो पाया है कि इस योजना के लिए कौन निवेशक अपनी हिस्सेदारी कम करेगी और कितनी। एक बार निवेश प्रक्रिया पूरी होती है तो एडीआईए की लेंसकार्ट में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 19 राउंड में 105 करोड़ डॉलर (8676 करोड़ डॉलर) जुटाए हुए हैं और अब लेंसकार्ट में अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी 35-40 करोड़ डॉलर और डाल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें