Get App

Adani Enterprises: FY25 में 80000 करोड़ रुपये के निवेश का प्लान, रिन्यूएबल एनर्जी समेत इन सेक्टर्स पर होगा फोकस

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सौरभ शाह ने एक एनालिस्ट्स कॉल में कहा कि कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 के कैपिटल एक्सपेंडिचर का एक बड़ा हिस्सा रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस और एयरपोर्ट्स पर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2024 पर 1:39 PM
Adani Enterprises: FY25 में 80000 करोड़ रुपये के निवेश का प्लान, रिन्यूएबल एनर्जी समेत इन सेक्टर्स पर होगा फोकस
अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज मौजूदा वित्त वर्ष में 80000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी में है।

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज मौजूदा वित्त वर्ष में 80000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी में है। गौतम अदाणी की अगुवाई वाली कंपनी ने FY25 में अपने कई बिजनेस में निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी के एक सीनियर एग्जीक्यूटिव ने यह जानकारी दी। अदाणी एंटरप्राइजेज का बिजनेस रिन्यूएबल एनर्जी से लेकर एयरपोर्ट और डाटा सेटर्स जैसे सेक्टर में हैं। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.17 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 2799.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Adani Enterprises का बयान

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सौरभ शाह ने एक एनालिस्ट्स कॉल में कहा कि कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 के कैपिटल एक्सपेंडिचर का एक बड़ा हिस्सा रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस और एयरपोर्ट्स पर होगा।

उन्होंने कहा, "हम 2024-25 में लगभग 80000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर पर विचार कर रहे हैं। इसमें से एक बड़ा हिस्सा…ANIL और एयरपोर्ट बिजनेस में जाएगा। इन सेक्टर में लगभग 50,000 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें