Get App

यस बैंक के मैनेजमेंट कंट्रोल पर SMBC की नजर, पूंजी निवेश के बाद RBI से मांगेगा प्रमोटर का दर्जा

जापानी बैंकिंग दिग्गज SMBC यस बैंक में लगभग 4,000 करोड़ रुपये निवेश करने की तैयारी में है। निवेश के बाद वह RBI से प्रमोटर का दर्जा मांगेगा। जानिए क्या है SMBC का पूरा प्लान।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 6:28 PM
यस बैंक के मैनेजमेंट कंट्रोल पर SMBC की नजर, पूंजी निवेश के बाद RBI से मांगेगा प्रमोटर का दर्जा
RBI अगर SMBC को प्रमोटर का दर्जा दे देता है तो ओपन ऑफर की स्थिति बन सकती है।

जापानी बैंकिंग दिग्गज सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) ने यस बैंक पर मैनेजमेंट कंट्रोल हासिल करने की अगली प्रक्रिया को तेज कर दिया है। कंपनी यस बैंक में अतिरिक्त 4–5 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये निवेश करने की तैयारी में है।

हिस्सेदारी 25% तक बढ़ाने की योजना

प्राइमरी पूंजी निवेश के बाद SMBC की हिस्सेदारी 20% से बढ़कर 24.99% तक पहुंच सकती है। यह सीमा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पिछले महीने मिली मंजूरी के तहत अधिकतम हिस्सेदारी है। यस बैंक इस साल के अंत तक इक्विटी कैपिटल जुटाने की योजना बना रहा है। इसमें SMBC लीड निवेशक होगा।

यह फंड प्रेफरेंशियल इश्यू या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाया जा सकता है। इसका फैसला निवेशकों से मिले फीडबैक के आधार पर होगा। सूत्रों के अनुसार, बैंक कुछ म्यूचुअल फंड्स से बातचीत कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें