Zupee Layoff: गेमिंग प्लेटफॉर्म जूपी 170 एंप्लॉयीज की छुट्टी कर रही है। यह इसके कुल वर्कफोर्स का करीब 30% है। कंपनी ने यह फैसला रियल मनी गेमिंग पर लगे प्रतिबंध के बाद लिया है। कंपनी के सीईओ दिलशेर सिंह ने 11 सितंबर को इसे लेकर कहा कि यह सबके लिए काफी कठिन समय है लेकिन नए नियमों के तहत ऐसा करना जरूरी भी था। दिलशेर सिंह ने कहा कि जिन एंप्लॉयीज की छुट्टी की जा रही है, वे जूपी के सफर का एक अहम हिस्सा रहे हैं और कंपनी इसके लिए हमेशा उनकी आभारी रहेगी। हालांकि कंपनी का कहना है कि जिन्हें निकाला जा रहा है, कंपनी उनकी मदद करेगी।