Adani Group News: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) अपनी डेट सिक्योरिटीज को बायबैक कर सकती है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल को होने वाली बैठक में कंपनी अपने डेट सिक्योरिटीज के कुछ हिस्से को वापस लेने पर विचार कर सकती है। अदाणी पोर्ट्स इस प्रकार का कदम पहली बार उठाएगी। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक यह बायबैक बाजार की परिस्थितियों के मुताबिक इसी वित्त वर्ष 2023-24 में या तो भारतीय रुपये में होगा या अमेरिकी डॉलर में।
Adani Ports क्यों बना रही इसकी योजना
अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के झटके के बाद से अदाणी ग्रुप अभी पूरी तरह उबर नहीं पाया है। ऐसे में इसकी कंपनियां निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए हर संभव फैसले ले रही हैं। इसी के तहत अदाणी पोर्ट्स पहली बार कुछ डेट सिक्योरिटीज को बायबैक करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। यह बायबैक इसी वित्त वर्ष में होगा।
GQG Partners से जुटा चुका है भारी निवेश
हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर मार्केट मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। ग्रुप ने इन सभी आरोपों से इनकार किया लेकिन इसकी कंपनियों के शेयरों को तगड़ा झटका लगा। शेयर और बॉन्ड्स पिछले एक महीने में कुछ हद तक रिकवर हुए हैं लेकिन हिंडनबर्ग के झटके से कंपनियां अभी तक पूरी तरह उबर नहीं सकी हैं। निवेशकों के भरोसे को जीतने के लिए ग्रुप ने कुछ कर्जों को समय से पहले चुका दिया जिसके चलते बुटिक इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स से इसे 190 करोड़ डॉलर का निवेश भी हासिल हुआ।