Credit Cards

Adani Group खरीदेगा जयप्रकाश की सीमेंट इकाई, इस हफ्ते हो सकता है डील का ऐलान

इस साल मई में अडानी ग्रुप ने दो बड़ी सीमेंट कंपनियों-अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण किया था। उसने स्विट्जरलैंड की कंपनी Holcim Ltd से यह अधिग्रहण किया था

अपडेटेड Oct 10, 2022 पर 2:19 PM
Story continues below Advertisement
जयप्रकाश एसोसिएट अपने कर्ज को कम करने के लिए अपने सीमेंट बिजनेस का बड़ा हिस्सा बेचना चाहती है। उसने इस बारे में सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है।

Adani Group जयप्रकाश पावर वेंचर्स (Jaiprakash) से उसका सीमेंट कारोबार खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि यह बातचीत अंतिम चरण में है। एक सूत्र ने बताया कि अडानी समूह इस डील के लिए करीब 5,000 करोड़ रुपये की कीमत चुका सकता है।

सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस डील में एक सीमेंट ग्रिंडिंग यूनिट और दूसरे छोटे एसेट्स शामिल होंगे। जयप्रकाश पावर वेंचर्स के सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण अडानी समूह की एक सीमेंट कंपनी करेगी, जिसे हाल ही में अडानी ग्रुप ने खरीदा है। इस डील का ऐलान इसी हफ्ते हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Adani Group कारोबार के विस्तार के लिए 10 अरब डॉलर जुटाएगा, इन निवेशकों से चल रही बातचीत


 

सूत्रों ने बताया कि हालांकि, यह बातचीत अंतिम चरण में है, लेकिन इसमें देर हो सकती है। यह बातचीत टूट भी सकती है। ईटी नाउ ने इस डील के बारे में पहले खबर दी थी। उसने डील की वैल्यू नहीं बताई थी। माना जा रहा है कि इस डील से सीमेंट बिजनेस में अडानी ग्रुप की स्थिति मजबूत होगी।

इस साल मई में अडानी ग्रुप ने दो बड़ी सीमेंट कंपनियों-अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण किया था। उसने स्विट्जरलैंड की कंपनी Holcim Ltd से यह अधिग्रहण किया था। इस डील से अडानी समूह देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादन बन गया है। इसकी सालाना क्षमता 6.75 करोड़ टन है। अल्ट्राटेक देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है।

इस बारे में पूछने पर Adani Group के प्रतिनिधि ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। Jaiprakash Associates के प्रतिनिधि से तुरंत संपर्क नहीं हो सका। जयप्रकाश एसोसिएट की सीमेंट ग्रिंडिंग फैसिलिटी की क्षमता सालाना 20 लाख टन है। इसने मध्यप्रदेश के Nigrie में अक्टूबर 2014 में उत्पादन शुरू किया था।

जयप्रकाश एसोसिएट अपने कर्ज को कम करने के लिए अपने सीमेंट बिजनेस का बड़ा हिस्सा बेचना चाहती है। उसने इस बारे में सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है। जय प्रकाश वेंचर्स ने भी अलग से बताया है कि उसका बोर्ड Nigrie सीमेंट ग्रिंडिंग यूनिट और दूसरे नॉन-कोर एसेट्स को बेचना चाहता है।

अडानी ग्रुप ने पिछले महीने कहा था कि वह पांच साल में सीमेंट की अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 14 करोड़ टन करना चाहता है। उसने हाल में अधिग्रहित की गई सीमेंट कंपनियों में 200 अरब रुपये निवेश करने का प्लान बनाया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।