Adani Realty में विलय के खुलासे पर DB Realty में अपर सर्किट, अडानी की एक और कंपनी की बैकडोर से लिस्टिंग की तैयारी

अडानी ग्रुप (Adani Group) की रियल्टी कंपनी में मुंबई की डीबी रियल्टी (DB Realty) का विलय हो सकता है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद डीबी रियल्टी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया

अपडेटेड Sep 12, 2022 पर 1:11 PM
Story continues below Advertisement
डीबी रियल्टी के विलय के बाद अडानी रियल्टी की मार्केट में लिस्टिंग हो सकती है। (File Photo)

अडानी ग्रुप (Adani Group) की रियल्टी कंपनी अडानी रियल्टी (Adani Realty) में मुंबई की डीबी रियल्टी (DB Realty) का विलय हो सकता है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद डीबी रियल्टी के शेयरों में खरीदारी बढ़ी और बीएसई पर 90.12 रुपये के भाव पर अपर सर्किट लग गया। अडानी रियल्टी अडानी ग्रुप की लग्जरी रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी इकाई है। अडानी रियल्टी में विलय की यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ डीबी रियल्टी की बातचीत आगे नहीं बढ़ी।

Multibagger Debt-free Stock: एक लाख से भी कम निवेश पर इस स्टॉक ने बनाया करोड़पति, अब 12 रुपये का डिविडेंड, यह रिकॉर्ड डेट हुई तय

अडानी रियल्टी में विलय पर क्यों हो रही बातचीत


विलय की यह जानकारी द हिंदू बिजनेस लाइन के बिजनेस डेली की रिपोर्ट से सामने आई है। मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक डीबी रियल्टी को कई प्रोजेक्ट्स के लिए बड़ी मात्रा में फंड की जरूरत है। इसके चलते वह एक साझीदार की तलाश में है और इसके लिए उसे अडानी रियल्टी बेहतर लग रहा है।

Adani Realty की बैकडोर से हो सकती है लिस्टिंग

यह विलय प्रोसेस रीयल एस्टेट सेक्टर में यह सबसे बड़ी डील में शुमार हो सकती है और इसके पूरा होने पर अडानी रियल्टी की मार्केट में लिस्टिंग हो सकती है। डीबी रियल्टी का विलय अडानी रियल्टी में होने पर इसका नाम अडानी रियल्टी रहेगा। डीबी रियल्टी घरेलू मार्केट में लिस्टेड है यानी कि विलय के बाद अडानी रियल्टी अपने आप घरेलू इक्विटी मार्केट में लिस्ट हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक अडानी डीबी रियल्टी में निवेश कर सकते हैं यानी कि नए शेयर जारी होंगे।

Elon Musk को भारी पड़ा क्रिप्टोकरेंसी DogeCoin का प्रचार, 26 हजार करोड़ डॉलर का मुकदमा दर्ज

अडानी की एक कंपनी से पहले ही साझेदारी

डीबी रियल्टी मुंबई की है और इसके प्रोजेक्ट महालक्ष्मी रेसकोर्स, बीकेसी और अंधेरी के ग्रैंड मराठा होटल के नजदीक चल रहे हैं। इसके करीब दो दर्जन प्रोजेक्ट के पोर्टफोलियो में अधिकतर मुंबई में है और कंपनी को इससे 65 हजार करोड़ रुपये के सरप्लस की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक 3500 करोड़ रुपये के बीकेसी प्रोजेक्ट में डीबी रियल्टी पहले से ही अडानी गुड होम्स के साथ मिलकर काम कर रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।