Get App

Air India के ₹11000 करोड़ के घाटे से Singapore Airlines को झटका, जून तिमाही में 58.8% गिरा मुनाफा

टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) को करीब ₹11 हजार करोड़ के घाटे ने सिंगापुर एयरलाइंस को करारा झटका दिया। इस झटके में सिंगापुर एयरलाइंस का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 59% गिर गया। जानिए सिंगापुर एयरलाइंस और एयर इंडिया का क्या कनेक्शन है और एयर इंडिया की सेहत कैसी है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 8:57 AM
Air India के ₹11000 करोड़ के घाटे से Singapore Airlines को झटका, जून तिमाही में 58.8% गिरा मुनाफा
जून तिमाही में सालाना आधार पर Singapore Airlines का शुद्ध मुनाफा 58.8% गिरकर ₹₹1,255 करोड़ पर आ गया और इसकी बड़ी वजह Air India है।

सिंगापुर एयरलाइंस ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कारोबारी नतीजे जारी कर दिए। जूम तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 58.8% गिर गया। कंपनी ने इस गिरावट के लिए प्रमुख कारण एयर इंडिया को हुआ घाटा बताया। यह पहली तिमाही है जब सिंगापुर एयरलाइंस ने एयर इंडिया के कारोबारी प्रदर्शन को पूरी तरह से अपनी कमाई में शामिल किया है क्योंकि विस्तारा-एयर इंडिया का विलय नवंबर 2024 में पूरा हुआ था। जून तिमाही में सालाना आधार पर सिंगापुर एयरलाइंस का शुद्ध मुनाफा 26.6 सिंगापुरी डॉलर (₹1,795.8 crore) गिरकर 18.6 सिंगापुरी डॉलर (₹1,255 करोड़) पर आ गया।

Singapore Airlines को झटके की अहम वजह Air India

जून तिमाही में सालाना आधार पर सिंगापुर एयरलाइंस का शुद्ध मुनाफा 58.8% गिरकर ₹₹1,255 करोड़ पर आ गया। इस गिरावट की वजह ऑपरेटिंग प्रॉफिट में गिरावच और ब्याज से कम आय भी हैं लेकिन 12.2 करोड़ सिंगापुरी डॉलर (₹823.62 करोड़) का नुकसान तो सहयोगी कंपनियों से हुआ, जिनमें एयर इंडिया प्रमुख कारण रही। पिछले साल की समान तिमाही में सिंगापुर एयरलाइंस को सहयोगी कंपनियों से 12.2 करोड़ सिंगापुरी डॉलर का मुनाफा हुआ था।

विलय के बाद एयर इंडिया बना सिंगापुर एयरलाइंस पर बोझ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें