सिंगापुर एयरलाइंस ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कारोबारी नतीजे जारी कर दिए। जूम तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 58.8% गिर गया। कंपनी ने इस गिरावट के लिए प्रमुख कारण एयर इंडिया को हुआ घाटा बताया। यह पहली तिमाही है जब सिंगापुर एयरलाइंस ने एयर इंडिया के कारोबारी प्रदर्शन को पूरी तरह से अपनी कमाई में शामिल किया है क्योंकि विस्तारा-एयर इंडिया का विलय नवंबर 2024 में पूरा हुआ था। जून तिमाही में सालाना आधार पर सिंगापुर एयरलाइंस का शुद्ध मुनाफा 26.6 सिंगापुरी डॉलर (₹1,795.8 crore) गिरकर 18.6 सिंगापुरी डॉलर (₹1,255 करोड़) पर आ गया।