इस फेस्टिव सीजन Amazon पर सेलर्स को 50% कम देनी होगी फीस, सिर्फ इन्हें मिलेगा फायदा

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने इस फेस्टिव सीजन सेलर्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया है

अपडेटेड Sep 12, 2022 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
अमेजन के प्लेटफॉर्म पर दस लाख से अधिक सेलर्स हैं जो इस फेस्टिव सीजन में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करेंगे।

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने इस फेस्टिव सीजन सेलर्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। तेज महंगाई के चलते बिक्री सुस्त है और इस वजह से अमेजन ने नए सेलर्स को फीस में 50 फीसदी डिस्काउंट देने का फैसला किया है।

यह फायदा उन्हीं सेलर्स को मिलाग जो इस प्लेटफॉर्म पर 28 अगस्त से 26 अक्टूबर को शामिल हुए हैं। यह फायदा उन्हें 90 दिनों के लिए मिलेगा। सेलर्स को अमेजन पर अपने सामानों की बिक्री के लिए एक फीस चुकानी होती है और इसका कैलकुलेशन कुल बिक्री मूल्य के एक हिस्से के रूप में किया जाता है।

Apple iPhone: इन पांच देशों में भारत से सस्ता है आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो, 40 हजार रुपये तक कम कीमत


फेस्टिव सीजन को लेकर Amazon की ये है तैयारी

पूरे साल में फेस्टिव सीजन में सबसे अधिक खरीदारी होती है। अमेजन और फ्लिपकार्ट इसे भुनाने के लिए इस दौरान सेल शुरू करती हैं। अमेजन इंडिया के डायरेक्टर ऑफ फुलफिलमेंट चैनल्स विवेक सोमारेड्डी के मुताबिक अमेजन के प्लेटफॉर्म पर दस लाख से अधिक सेलर्स हैं जो इस फेस्टिव सीजन में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करेंगे। अमेजन ने अपने सेल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Great Indian Festival) के लिए अपना इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया है और इसके पास अब 60 से अधिक फुलफिलमेंट सेंटर्स और 19 सॉर्टेशन सेंटर्स हैं।

Adani Realty में विलय के खुलासे पर DB Realty में अपर सर्किट, अडानी की एक और कंपनी की बैकडोर से लिस्टिंग की तैयारी

औसत ऑर्डर वैल्यू में गिरावट की आशंका

पिछले हफ्ते एक रेडशीयर (Redseer) की कंसल्टिंग रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फेस्टिव सीजन के दौरान ई-कॉमर्स करी बिक्री 28 फीसदी बढ़कर 1180 करोड़ डॉलर का स्तर छू लेगी। Redseer के एसोसिएट पार्टनर संजय कोठारी के मुताबिक कुल बिक्री में 70 फीसदी हिस्सा मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का रहेगा। हालांकि उन्होंने आशंका जताई है कि इस बार औसतन ऑर्डर वैल्यू में गिरावट आ सकती है।

इस बार छोटे नगरों और शहरों से बिक्री में तेजी की उम्मीद दिख रही है जो कम कीमत वाले सामान खरीदते हैं। मनीकंट्रोल ने पहले ही इसकी जानकारी दी थी कि इस साल बढ़ती महंगाई और ऑफलाइन शॉपिंग फिर शुरू होने के चलते फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स की बिक्री सुस्त रह सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।