आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स का प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है।
एपल (Apple) के आईफोन की अगली सीरीज iPhone 14 Series इस हफ्ते लॉन्च हो चुकी है। आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स का प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है। यह स्मार्टफोन सीरीज भारत, अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, जापान और चीन समेत अन्य देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इन सभी देशों में अगर आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो की बात करें तो टैक्स के चलते कीमतें अलग-अलग हैं।
यहां अलग-अलग देशों में 128 जीबी वैरिएंट के आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो की कीमतों का एक विश्लेषण दिया जा रहा है कि कहां भारत से यह सस्ता मिल रहा है। भारत में आईफोन 14 की कीमत 79900 रुपये और आईफोन 14 प्रो की 1.29 लाख रुपये से शुरू है।
एपल अमेरिका की कंपनी है और अगर यहां देखें तो 128 जीबी वैरिएंट वाले आईफोन 14 की कीमत 799 डॉलर (63920 रुपये) से शुरू है। यहां हर राज्य में टैक्स की दर अलग-अलग हैं और इसकी दर 8.5-13 फीसदी तक हो सकती है। अब अगर न्यूयॉर्क की बात करें तो यहां 128 जीबी के अनलॉक्ड आईफोन 14 की कीमत 829 डॉलर पड़ेगी और इसमें 74 डॉलर (5920 रुपये) का अतिरिक्त टैक्स चुकाना होगा और इस प्रकार इसकी कुल कीमत 903 डॉलर (72,240 रुपये) पड़ जाएगी। इस प्रकार यह भारत की तुलना में 7 हजार रुपये सस्ता पड़ेगा।
अब आईफोन 1 प्रो की बात करें तो इसकी कीमत 999 डॉलर (79920 रुपये) है और इसमें 87 डॉलर (6960 रुपये) का स्टेट टैक्स जोड़ने पर यह 1088 डॉलर (87040 रुपये) में पड़ेगा। इस प्रकार भारत की तुलना में न्यूयॉर्क में 128 जीबी का आईफोन 14 प्रो 40 हजार रुपये सस्ता पड़ेगा।
आईफोन 14 की कीमत कनाडा में 1099 कनाडाई डॉलर (68138 रुपये) से शुरू है। कनाडा में हर स्टेट में टैक्स की दर अलग है। ओंटारियो में 128 जीबी के आईफोन 14 खरीदने पर 143 कनाडाई डॉलर (8866 रुपये) का स्टेट टैक्स मिलाकर 1242 कनाडाई डॉलर (77004 रुपये) चुकाने होंगे। इस प्रकार यह भारत की तुलना में करीब दो हजार रुपये सस्ता है।
इसी प्रकार 128 जीबी के आईफोन 14 प्रो की कीमत 1399 कनाडाई डॉलर से शुरू है। कनाडा के ओंटारियो में इस पर 182 डॉलर (11,284 रुपये) का टैक्स मिलाकर कुल कीमत 1581 डॉलर (98,040 रुपये) पड़ेगी। यहां भारत की तुलना में आईफोन 14 प्रो 30 हजार रुपये तक सस्ता है।
आईफोन 14 की कीमत ऑस्ट्रेलिया में 1399 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (76945 रुपये) से शुरू है। ऑस्ट्रेलिया में आईफोन खरीदने के लिए कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं चुकाना है क्योंकि इसमें 128 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (7040 रुपये) की जीएसटी शामिल है। ऐसे में आईफोन 14 की कीमत ऑस्ट्रेलिया में 1399 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर पड़ेगी जो भारत की तुलना में करीब 3 हजार रुपये सस्ता है।
आईफोन 14 प्रो की कीमत 1749 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से शुरू है और इसमें भी 159 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (8745 रुपये) की जीएसटी शामिल है। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया में भारत की तुलना में 128 जीबी का आईफोन 14 प्रो करीब 33 हजार रुपये सस्ता पड़ेगा।
आईफोन 14 की सिंगापुर में कीमत 1299 सिंगापुरियन डॉलर (72744 रुपये) से शुरू है। इसमें 85 सिंगापुरियन डॉलर (4760 रुपये) की जीएसटी शामिल है। ऐसे में यहां भारत की तुलना में 128 जीबी वाला आईफोन 14 करीब 7 हजार रुपये तक सस्ता पड़ेगा।
आईफोन 14 प्रो के 128 जीबी मॉडल की कीमत 1649 सिंगापुरियन डॉलर (92344 रुपये) से शुरू है। इसमें 108 सिंगापुरियन डॉलर (6048 रुपये) की जीएसटी शामिल है। इस प्रकार सिंगापुर में 128 जीबी का आईफोन 14 प्रो भारत की तुलना में 37 हजार रुपये सस्ता है।
आईफोन 14 की यूएई में कीमत 3399 दिरहम (74778 रुपये) है। इसमें 190 दिरहम (4180 रुपये) की वैट और स्टैटुअरी फीस शामिल है। इस प्रकार यूएई में 128 जीबी के आईफोन 14 की कीमत 5200 रुपये कम है।
आईफोन 14 प्रो के 128 जीबी मॉडल की कीमत 4299 दिरहम (94578 रुपये) है। इसमें 242 दिरहम (5324 रुपये) की वैट और स्टैटुअरी फीस शामिल है। इस प्रकार यूएई में 128 जीबी के आईफोन 14 प्रो की कीमत भारत की तुलना में 35 हजार रुपये तक कम है।