टेक कंपनियों में छंटनी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा वाकया Amazon से जुड़ा है। सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस की Amazon ने घोषणा की है कि वह अपनी 'बाय विद प्राइम' यूनिट से लगभग 30 कंपनियों को निकाल रही है। कंपनी लगातार अपनी कॉस्ट को कम करने के तरीके ढूंढ रही है। कंपनी का कहना है कि ताजा जॉब कट से इसकी 'बाय विद प्राइम' डिवीजन में 5 प्रतिशत से कम स्टाफ प्रभावित हुआ है। हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आई है कि Amazon की इस डिवीजन में कुल कितने कर्मचारी हैं।
'बाय विद प्राइम' एक ऐसी सर्विस है, जो ऑनलाइन स्टोर्स को प्राइम ग्राहकों के लिए उपलब्ध टू-डे शिपिंग बेनिफिट जैसी सर्विस की पेशकश करने देती है। इसे अप्रैल 2022 में लॉन्च किया गया था। Amazon, इस सर्विस को एक्सपेंड कर चुकी है, जिसमें शॉपिफाई और सेल्सफोर्स के साथ टाईअप भी शामिल है। Amazon के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हम नियमित रूप से अपनी टीमों के स्ट्रक्चर का रिव्यू करते हैं और कारोबार की जरूरतों के आधार पर एडजस्टमेंट्स करते हैं। हाल के रिव्यू के बाद, हमने 'बाय विद प्राइम' टीम के कुछ रोल्स को खत्म करने का कठिन निर्णय लिया है।" आगे कहा कि यह सर्विस कंपनी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।
दी जाएगी 60 दिनों की सैलरी
Amazon ने कहा है कि वह 'बाय विद प्राइम' यूनिट के निकाले गए कर्मचारियों को कंपनी के अंदर नई नौकरी पाने में मदद कर रही है। निकाले गए कर्मचारियों को कम से कम 60 दिनों का वेतन और लाभ दिए जाएंगे। साथ ही वे सेवरेंस पैकेज के लिए भी पात्र होंगे। कंपनी साल 2022 से अब तक 27000 लोगों की छंटनी कर चुकी है।
पिछले सप्ताह Amazon ने Prime Video, MGM, Twitch, Audible और Amazon Pay यूनिट्स से कर्मचारियों को निकाला था। साल 2024 अभी शुरू ही हुआ है और Amazon सहित अन्य टेक कंपनियां Google , Discord, Xerox, Unity छंटनी का ऐलान कर चुकी हैं।