अरेबियन कैमल्स (Arabian Camels) नाम के एक NFT कम्युनिटी ने हॉलीवुड फिल्म बनाने का ऐलान किया है। करीब 5 करोड़ डॉलर लागत में बन रही यह फिल्म प्राचीन अरेबियन योद्धा अंतराह इब्न शद्दाद (Antarah Ibn Shaddad) के जीवन पर होगा। इस फिल्म का नाम "अंतरा (Antara)" रखा गया है। अब अरेबियन कैमल्स ने एक NFT (नॉन-फंजिबल टोकन) लॉन्च किया है, जो बॉयर्स को अंतरा फिल्म के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) अधिकार का आधा हिस्सा रखने की इजाजत देता है।