Hyundai Motor India September Quarter Results: ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 1572.25 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 1375.46 करोड़ रुपये से 14.3 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17460.82 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2024 तिमाही में यह 17260.38 करोड़ रुपये था।
