Get App

Hyundai Motor India Q2 Results: मुनाफा 14% बढ़ा, रेवेन्यू में भी इजाफा; शेयर 2% चढ़ा

Hyundai Motor India Q2 Results: सितंबर 2025 तिमाही में खर्च 15566.06 करोड़ रुपये के रहे। कंपनी में सितंबर के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 82.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 5640.2 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 4:33 PM
Hyundai Motor India Q2 Results: मुनाफा 14% बढ़ा, रेवेन्यू में भी इजाफा; शेयर 2% चढ़ा
Hyundai Motor India का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 17460.82 करोड़ रुपये हो गया।

Hyundai Motor India September Quarter Results: ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 1572.25 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 1375.46 करोड़ रुपये से 14.3 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17460.82 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2024 तिमाही में यह 17260.38 करोड़ रुपये था।

हुंडई मोटर इंडिया ने शेयर बाजारों को बताया है कि सितंबर 2025 तिमाही में उसके खर्च 15566.06 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 15602.79 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 82.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Hyundai की 6 महीने की परफॉरमेंस

हुंडई मोटर इंडिया का अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 33873.69 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 34604.61 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 2941.48 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 छमाही में 2865.12 करोड़ रुपये था। खर्च 30346.53 करोड़ रुपये के दर्ज किए गए, जो एक साल पहले 31167.39 करोड़ रुपये के थे। वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का रेवेन्यू 69192.9 करोड़ रुपये, EBITDA 8953.8 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 5640.2 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 12.9 प्रतिशत रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें