चेन्नई के अरविंद श्रीनिवास (31 साल) भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं। श्रीनिवास Perplexity AI के को-फाउंडर और CEO हैं। उन्होंने M3M Hurun India Rich List 2025 में अपनी पहली बार एंट्री की है। उनकी नेट वर्थ 21,190 करोड़ रुपये आंकी गई है।
चेन्नई के अरविंद श्रीनिवास (31 साल) भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं। श्रीनिवास Perplexity AI के को-फाउंडर और CEO हैं। उन्होंने M3M Hurun India Rich List 2025 में अपनी पहली बार एंट्री की है। उनकी नेट वर्थ 21,190 करोड़ रुपये आंकी गई है।
Hurun की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनिवास की सफलता सिर्फ अरबपति बनने तक सीमित नहीं है। यह भारत की अर्थव्यवस्था के बदलते स्वरूप का भी संकेत है। यहां पहले सर्विसेज पर जोर था, लेकिन अब देश प्रोडक्ट- और डीप-टेक (deep-tech) वाली ताकत बन रहा है। श्रीनिवास की संपत्ति पारंपरिक उद्योग या विरासत से नहीं, बल्कि खुद का AI मॉडल बनाने से आई है, जो वैश्विक दिग्गजों से मुकाबला कर रहा है।
अरविंद श्रीनिवास कौन हैं?
7 जून 1994 को जन्मे अरविंद ने IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डुअल डिग्री ली है। वहीं रिइन्फोर्समेंट लर्निंग (reinforcement learning) के एडवांस कोर्स भी पढ़े। बाद में UC Berkeley में कंप्यूटर साइंस में PhD की, जिसमें रीइन्फोर्समेंट लर्निंग, इमेज जनरेशन और ट्रांसफॉर्मर-आधारित विजन मॉडल्स पर शोध किया।
उनका शुरुआती करियर OpenAI, Google और DeepMind जैसी प्रमुख AI लैब्स में रहा। वहां उन्होंने DALL-E 2, HaloNet और ResNet-RS जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया। इसी तजुर्बे ने उन्हें अपनी कंपनी शुरू करने की नींव दी।
Perplexity AI की स्थापना
अगस्त 2022 में उन्होंने Denis Yarats और Andy Konwinski के साथ Perplexity AI की स्थापना की। कंपनी का मकसद सरल था: एक चैट-बेस्ड सर्च इंजन बनाना, जो तेज, सटीक और भरोसेमंद जवाब दे। उनके शब्दों में यह 'किसी भी सवाल का सबसे तेज तरीका' है।
Perplexity ने जल्दी ही ध्यान खींचा। इसे Jeff Bezos जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन मिला। Apple और Meta जैसी कंपनियों ने इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। लेकिन श्रीनिवास ने स्पष्ट किया कि Perplexity स्वतंत्र रहेगी। 2028 के बाद इसका IPO लाने की योजना है।
श्रीनिवास ने AI से बनाई संपत्ति
M3M Hurun Rich List के मुताबिक, श्रीनिवास की संपत्ति 21,190 करोड़ रुपये है। वे अन्य युवा भारतीय उद्यमियों से आगे हैं, जैसे:
ये नई पीढ़ी के उद्यमी युवा, प्रोडक्ट-फोकस्ड और ग्लोबल विजन वाले हैं, जो भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की मैच्योरिटी को दिखाते हैं।
भारत में Perplexity की रणनीति
भारत सिर्फ श्रीनिवास का जन्मस्थान ही नहीं है, बल्कि Perplexity का सबसे बड़ा यूजर बेस भी बनता जा रहा है। भारतीय यूजर्स में वृद्धि ने देश को कंपनी की विकास रणनीति का केंद्र बना दिया है।
श्रीनिवास ने पहले ही संकेत दिया है कि वे भारत में Perplexity इन्वेस्टमेंट फंड स्थापित करेंगे, ताकि AI स्टार्टअप्स को सपोर्ट मिले। साथ ही वे ElevenLabs (AI वॉइस) और Suno (AI म्यूजिक) जैसी कंपनियों में एंजेल निवेश जारी रखेंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।