अमेरिका की डिजाइन सॉफ्टवेयर मेकर ऑटोडेस्क (Autodesk) 1,350 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है। यह कंपनी की कुल वर्कफोर्स का 9% है। ऑटोडेस्क के सीईओ एंड्रयू एनाग्नोस्ट ने कर्मचारियों को भेजे एक मेमो में लिखा, "हमारा GTM मॉडल, सब्सक्रिप्शन और सालाना बिल वाले मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट्स से लेकर सेल्फ-सर्विस इनेबलमेंट, डायरेक्ट बिलिंग को अपनाने और बहुत कुछ तक काफी विकसित हुआ है। ये बदलाव हमें अपने ग्राहकों और चैनल पार्टनर्स की उभरती जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने की पोजिशन में लाते हैं। इन बदलावों से पूरी तरह से फायदा उठाने के लिए, हम ग्राहकों की संतुष्टि और ऑटोडेस्क की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए अपने GTM संगठन में बदलाव की शुरुआत कर रहे हैं।"
उन्होंने यह भी लिखा कि कंपनी मौजूदा इकोनॉमी में कॉम्पिटीटिव बने रहने और, क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस में कंपनी की लीडरशिप बचाने के लिए छंटनी भी कर रही है। CNBC के मुताबिक, कंपनी के एक प्रवक्ता का कहना है कि ऑटोडेस्क फैसिलिटी में भी कटौती करेगी। लेकिन यह किसी भी ऑफिस को बंद नहीं करेगी।
दिसंबर तिमाही में कमाया 1.64 अरब डॉलर का रेवेन्यू
ऑटोडेस्क ने हाल ही में अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की भी घोषणा की है। कंपनी ने 1.64 अरब डॉलर का रेवेन्यू और 2.29 डॉलर प्रति शेयर की एडजस्टेड अर्निंग्स दर्ज की। यह पिछले साल की तुलना में 12% अधिक है। कंपनी के मैनेजमेंट को वित्त वर्ष 2026 में प्रति शेयर 9.34 डॉलर से लेकर 9.67 डॉलर प्रति शेयर की एडजस्टेड अर्निंग्स की उम्मीद है। रेवेन्यू 6.895 अरब डॉलर से लेकर 6.965 अरब डॉलर रहने का अनुमान है।
फरवरी महीने की शुरुआत में वर्कडे ने वर्कफोर्स में 8.5 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की। सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में Google ने अपने ह्यूमन रिलेशंस और क्लाउड डिवीजंस में कटौती की घोषणा की। एचपी ने भी कहा है कि वह अपने कर्मचारियों की संख्या में 1,000 या 2,000 की कटौती करेगी। यह कुल कर्मचारियों के 4% से कम है।