बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों के स्प्लिट और बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट 14 सितंबर है। इसके एक कारोबारी दिन पहले शेयरों में शानदार तेजी का रूझान दिख रहा है। आज 13 सितंबर को इसके शेयर 5 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ बीएसई पर इंट्रा-डे में 1846 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए थे।
आज इसके शेयर स्प्लिट भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 के नतीजों का ऐलान करते समय जानकारी दी थी कि बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट और 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर की मंजूरी दे दी है।
कंपनी क्यों करती है स्टॉक स्प्लिट?
स्टॉक स्प्लिट से मार्केट में शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। इससे प्रति शेयर का भाव स्प्लिट रेशियो के हिसाब से कम हो जाता है लेकिन इससे कंपनी के मार्केट कैप पर कोई असर नहीं दिखता है। शेयरधारकों के प्रॉफिट-नुकसान पर भी कोई असर नहीं होता है। कंपनी स्टॉक को स्प्लिट शेयर भाव को नीचे लाने के लिए करती है ताकि सस्ते होने पर इसकी ट्रेडिंग बढ़ सके।
वहीं बोनस शेयर कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को अतिरिक्त फुल्ली पेड शेयर के रूप में देती है। आमतौर पर जब कंपनी शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में मुनाफा नहीं बांटना चाहती है तो वह इसे बोनस शेयर के रूप में देती है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
बनाज फिनसर्व लोन, एसेट मैनेजमेंट, वेल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस सर्विसेज के कारोबार में है। यह वर्ष 2007 में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) से टूटकर बनी थी ताकि बजाज ग्रुप (Bajaj Group) वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में कारोबार कर सके। अप्रैल-जून 2022 में बजाज फिनसर्व का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 57 फीसदी उछलकर 1309 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।