HDFC Life Share Price: जीवन बीमा सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) के शेयरों में आज 13 सितंबर को शानदार खरीदारी का रूझान दिख रहा है। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में चार फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 606 रुपये के भाव पर पहुंच गए।
शेयरों में यह खरीदारी एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते हो रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 4.3 करोड़ शेयरों के एक ब्लॉक की खरीद-बिक्री हुई है। इसके चलते शेयरों में तेजी आई।
2% हिस्सेदारी की बिक्री, लेकिन पूरी डिटेल्स अभी नहीं
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के 4.3 करोड़ शेयर कंपनी में करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। हालांकि इसे किसने बेचा और किसने खरीदा है, इसकी डिटेल्स सामने नहीं आई है। हालांकि इस खरीदारी के चलते शेयरों में तेजी आई और अभी यह करीब ढाई फीसदी की तेजी के साथ 594 रुपये के भाव पर है। इसका 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा भाव 759.60 रुपये का है जो पिछले साल 17 सितंबर 2021 का है।
Abrdn Plc की शेयर बिक्री की तैयारी
सोमवार को सीएनबीसी-टीवी 18 ने जानकारी दी थी कि एडिनबर्ग की एक फाइनेंस और इंश्योरेंस कंपनी Abrdn Plc एचडीएफसी लाइफ के 4.3 करोड़ शेयरों को बेच सकती है। यह बिक्री 564-578.5 रुपये प्रति शेयर के भाव से हो सकती है। इसके अलावा यह शेयरों की बिक्री के जरिए 31.3 करोड़ डॉलर जुटा सकती है। शेयरों की बिक्री बोफा सिक्योरिटीज हैंडल करेगी। Abrdn (पूर्व नाम स्टैंडर्ड लाइफ एबेरडीन पीएलसी) की एचडीएफसी लाइफ में 3.7 फीसदी हिस्सेदारी है। Abrdn लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है और FTSE 100 इंडेक्स में शामिल है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस देश की दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी और वैश्विक इंवेस्टमेंट कंपनी Abrdn के बीच का ज्वाइंट वेंचर है। एचडीएफसी लाइफ का कारोबार वर्ष 2000 में शुरू हुआ था। यह प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग्स, इंवेस्टमेंट, एन्यूटी और हेल्थ से जुड़ी जरूरतों के लिए इंडिविजुअल और ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी उपलब्ध कराती है।