Get App

Bank of Maharashtra Q1 Results: मुनाफा 23% बढ़ा, आय में हुआ इजाफा, लेकिन मार्च से स्लिपेज में भी हुई बढ़ोत्तरी

Bank of Maharashtra Q1 Results: बैंक ऑफ महाराष्ट्र की अप्रैल से जून तिमाही के बीच शुद्ध ब्याज आय या अर्जित मूल आय पिछले वर्ष के 2,800 करोड़ रुपये से सालाना आधार पर 18% बढ़कर 3,292 करोड़ रुपये हो गई। इस अवधि के लिए बैंक का शुद्ध मुनाफा 1,293 करोड़ रुपये से 23% बढ़कर 1,593 करोड़ रुपये हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 2:20 PM
Bank of Maharashtra Q1 Results: मुनाफा 23% बढ़ा, आय में हुआ इजाफा, लेकिन मार्च से स्लिपेज में भी हुई बढ़ोत्तरी
Bank of Maharashtra Q1 Results: पहली तिमाही में बैंक के स्लिपेज में तिमाही आधार पर वृद्धि देखी गई है। जून तिमाही के अंत में कुल स्लिपेज 727 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च तिमाही में यह 660 करोड़ रुपये रहा था

Bank of Maharashtra Q1 Results: सरकारी बैंक ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (Bank of Maharashtra Ltd) ने मंगलवार, 15 जुलाई को अप्रैल से जून तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये। बैंक की शुद्ध ब्याज आय, या अर्जित मूल आय, पिछले वर्ष के ₹2,800 करोड़ से, सालाना आधार पर 18% बढ़कर ₹3,292 करोड़ हो गई। इस अवधि के लिए शुद्ध मुनाफा ₹1,293 करोड़ से 23% बढ़कर ₹1,593 करोड़ हो गया। पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में इस तिमाही में अन्य आय कम रही। इसके बावजूद तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफे में वृद्धि हुई है। इस अवधि के लिए एसेट क्वालिटी तिमाही आधार पर अपरिवर्तित रही। ग्रॉस एनपीए 1.74% पर अपरिवर्तित रहा। जबकि शुद्ध एनपीए भी मार्च तिमाही की तुलना में 0.18% पर अपरिवर्तित रहा।

तिमाही के लिए प्रोविजंस की रकम पिछली तिमाही के ₹983.29 करोड़ से बढ़कर ₹867.41 करोड़ हो गई।

इस अवधि में स्लिपेज में तिमाही आधार पर वृद्धि देखी गई है। जून तिमाही के अंत में कुल स्लिपेज ₹727 करोड़ रहा, जबकि मार्च तिमाही में यह ₹660 करोड़ था।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने नतीजों के बाद जारी अपनी रिपोर्ट में पिछले वर्ष की तुलना में 14% की वृद्धि के साथ ₹5.46 लाख करोड़ का कारोबार दर्ज किया। जबकि डिपॉजिट पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 14% बढ़कर ₹3.05 लाख करोड़ हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें