Bank of Maharashtra Q1 Results: सरकारी बैंक ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (Bank of Maharashtra Ltd) ने मंगलवार, 15 जुलाई को अप्रैल से जून तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये। बैंक की शुद्ध ब्याज आय, या अर्जित मूल आय, पिछले वर्ष के ₹2,800 करोड़ से, सालाना आधार पर 18% बढ़कर ₹3,292 करोड़ हो गई। इस अवधि के लिए शुद्ध मुनाफा ₹1,293 करोड़ से 23% बढ़कर ₹1,593 करोड़ हो गया। पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में इस तिमाही में अन्य आय कम रही। इसके बावजूद तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफे में वृद्धि हुई है। इस अवधि के लिए एसेट क्वालिटी तिमाही आधार पर अपरिवर्तित रही। ग्रॉस एनपीए 1.74% पर अपरिवर्तित रहा। जबकि शुद्ध एनपीए भी मार्च तिमाही की तुलना में 0.18% पर अपरिवर्तित रहा।