फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) ने ऑल-इन-वन पेमेंट डिवाइस BharatPe One लॉन्च किया है। भारतपे ने आज 23 अप्रैल को यह जानकारी दी। यह एक ऑल-इन-वन पेमेंट डिवाइस है, जो प्वाइंट ऑफ सेल (POS), QR कोड और स्पीकर को एक डिवाइस में इंटीग्रेट करता है। कंपनी की योजना पहले चरण में 100 से अधिक शहरों में इस डिवाइस को लॉन्च करने की है। वहीं, अगले छह महीनों में इसे 450 से अधिक शहरों तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है।