Get App

BharatPe One : भारतपे ने लॉन्च किया ऑल-इन-वन पेमेंट डिवाइस, जानिए क्या है इसमें खास

BharatPe One : भारतपे ने कहा कि यह डिवाइस डेबिट और क्रेडिट कार्ड की एक विस्तृत श्रृंखला में डायनेमिक और स्टेटिक क्यूआर कोड, टैप-एंड-पे और ट्रेडिशनल कार्ड पेमेंट ऑप्शन सहित कई पेमेंट विकल्प ऑफर करके मर्चेंट्स के लिए ट्रांजेक्शन को आसान करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 23, 2024 पर 10:12 PM
BharatPe One : भारतपे ने लॉन्च किया ऑल-इन-वन पेमेंट डिवाइस, जानिए क्या है इसमें खास
भारतपे (BharatPe) ने ऑल-इन-वन पेमेंट डिवाइस BharatPe One लॉन्च किया है।

फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) ने ऑल-इन-वन पेमेंट डिवाइस BharatPe One लॉन्च किया है। भारतपे ने आज 23 अप्रैल को यह जानकारी दी। यह एक ऑल-इन-वन पेमेंट डिवाइस है, जो प्वाइंट ऑफ सेल (POS), QR कोड और स्पीकर को एक डिवाइस में इंटीग्रेट करता है। कंपनी की योजना पहले चरण में 100 से अधिक शहरों में इस डिवाइस को लॉन्च करने की है। वहीं, अगले छह महीनों में इसे 450 से अधिक शहरों तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है।

क्या है इस BharatPe One डिवाइस में खास?

भारतपे ने कहा कि यह डिवाइस डेबिट और क्रेडिट कार्ड की एक विस्तृत श्रृंखला में डायनेमिक और स्टेटिक क्यूआर कोड, टैप-एंड-पे और ट्रेडिशनल कार्ड पेमेंट ऑप्शन सहित कई पेमेंट विकल्प ऑफर करके मर्चेंट्स के लिए ट्रांजेक्शन को आसान करेगा।

कंपनी ने कहा, "हाई-डेफिनिशन टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4जी और वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस और लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भारतपे वन बेहतर प्रदर्शन और सिक्योरिटी प्रदान करता है।" कंपनी ने कहा, "यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस, पोर्टेबल डिजाइन और कंप्रिहेंसिव ट्रांजेक्शन डैशबोर्ड के साथ, भारतपे वन ऑफलाइन मर्चेंट्स की कई जरूरतों को पूरा करता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें