Gameskraft Layoff News: रियल-मनी गेमिंग कंपनी गेम्सक्राफ्ट (Gameskraft) में करीब 120 एंप्लॉयीज की छुट्टी हो रही है। हालांकि इसका असर और भी एंप्लॉयीज पर पड़ सकता है। इसका असर कई टीम और फंक्शन पर पड़ेगा। यह कंपनी के कारोबारी ढांचे में बदलाव का एक हिस्सा है लेकिन यह ऐसे समय में हो रहा है जब कंपनी अपने पूर्व सीएफओ रमेश प्रभु से जुड़े एक धोखाधड़ी घोटाले में फंसी हुई है। रमेश प्रभु पर लगभग पांच वर्षों में ₹270.43 करोड़ हड़पने का आरोप है। मनीकंट्रोल की 16 सितंबर की रिपोर्ट के मुताबिक गेम्सक्राफ्ट की शिकायत के बाद रमेश प्रभु के खिलाफ बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया जा चुका है।