Singtel भारती एयरटेल में अपनी 3.3% हिस्सेदारी भारती टेलीकॉम को बेचेगी, 1.6 अरब डॉलर में होगी डील

भारती एयरटेल में 3.3% हिस्सेदारी बेचने के बाद कंपनी में Singtel की हिस्सेदारी घटकर 29.7% पर आ जाएगी। स्टेक बेचकर जुटाए गए पैसों से Singtel अपना कर्ज चुकाने और 5G नेटवर्क पर खर्च करेगी

अपडेटेड Aug 25, 2022 पर 12:24 PM
Story continues below Advertisement
Singtel ने यह हिस्सेदारी बेचने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि अब वह अपना फोकस कोर बिजनेस पर बढ़ाना चाहती है

Bharti Telecom-Singtel Deal: सिंगापुर की टेलीकॉम कंपनी सिंगटेल (Singtel) ने गुरुवार को बताया कि वह भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में अपनी 3.3% हिस्सेदारी भारती टेलीकॉम (Bharti Telecom) को बेचेगी। यह डील 12,900 करोड़ रुपए में हो सकती है। इस डील के बाद भारती एयरटेल में मित्तल परिवार की हिस्सेदारी बढ़ेगी। डील के तहत 90 दिनों में शेयर ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होगी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, Singtel 650 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। शेयर बाजार में फिलहाल Airtel के शेयर 743 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। 650 रुपए के हिसाब से यह डील बाजार भाव से 12% कम दाम पर हो रही है। इस डील के बाद Airtel में मित्तल परिवार की हिस्सेदारी बढ़कर 26.4% हो जाएगी। जबकि Singtel का स्टेक 31.4% से घटकर 29.7% पर आ जाएगा।

इंट्राडे में Airtel के शेयरों ने 754.05 रुपए के लेवल पर पहुंचे थे। हालांकि बाद में ये नीचे आ गए। सुबह 11.30 बजे Airtel के शेयर 0.32% ऊपर 741.50 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। में होगी। यह खबर आने के बाद से ही शेयरों में तेजी बरकरार है। मनीकंट्रोल ने अपने सहयोगी चैनल CNBC-Awaaz के हवाले से एक दिन पहले ही यह खबर दी थी कि सुनील मित्तल भारती टेलीकॉम में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकते हैं।

Singtel साउथईस्ट एशिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी ने बताया कि उसकी दो कंपनियां Pastel Ltd और Viridian Ltd मिलकर भारती एयरटेल के 19.80 करोड़ शेयर बेचेंगी। भारती एयरटेल भारत की दूसरे सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।


भारती एयरटेल में 3.3% हिस्सेदारी बेचने के बाद कंपनी में Singtel की हिस्सेदारी घटकर 29.7% पर आ जाएगी। स्टेक बेचकर जुटाए गए पैसों से Singtel अपना कर्ज चुकाने और 5G नेटवर्क पर खर्च करेगी। Singtel ने यह हिस्सेदारी बेचने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि अब वह अपना फोकस कोर बिजनेस पर बढ़ाना चाहती है।

Stocks to Watch: सुर्खियों में रहने वाले RBL, NHPC, विप्रो और अन्य स्टॉक्स

Singtel ने पिछले महीने ही कहा था कि वह घाटे में चल रही अपनी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी Amobee को 23.90 करोड़ डॉलर में बेचेगी। इसके साथ ही कंपनी ने इस साल मार्च में Airtel Africa में अपनी 1.6% हिस्सेदारी 15 करोड़ डॉलर में बेचा था। पिछले साल Singtel ने ऑस्ट्रेलियन टावर नेटवर्क में अपनी 70% हिस्सेदारी 1.9 अरब डॉलर में बेचा था।

सूत्रों के मुताबिक, Singtel की हिस्सेदारी खरीदने के लिए जरूरी फंड का इंतजाम सुनील मित्तल परिवार ने कर लिया है। ये डील 1.61 अरब डॉलर में होने की उम्मीद जताई जा रही है। मित्तल फैमिली ने ये रकम कर्ज के जरिये जुटाई है। मित्तल परिवार को इस रकम पर करीब 9 फीसदी ब्याज देना होगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 25, 2022 9:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।