एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अब एंटरप्रेन्योर बन गई हैं। भूमि और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर ने प्रीमियम बेवरेज ब्रांड 'बैकबे' लॉन्च किया है। बैकबे की पहली पेशकश नेचुरल मिनरल वॉटर 'बैकबे एक्वा' है, जिसे हिमालय की तलहटी में बोतलबंद किया जाता है। यह प्रीमियम वॉटर प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले खनिजों और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर बताया जा रहा है। इतना ही नहीं इसे ट्रेडिशनल प्लास्टिक या ग्लास बोतल पैकेजिंग के बजाय सस्टेनेबल इकोफ्रेंडली कार्टन में उपलब्ध कराया गया है। भूमि और समीक्षा इस ब्रांड पर पिछले 2 साल से काम कर रही थीं।
बैकबे एक्वा को 500 मिलीलीटर और 750 मिलीलीटर के कार्टन पैक में लॉन्च किया जा रहा है। 500 मिलीलीटर पैक की कीमत 150 रुपये और 750 मिलीलीटर पैक की कीमत 200 रुपये होगी। बैकबे का पानी हल्के, FSC-सर्टिफाइड पेपरबोर्ड कार्टन में आएगा, जिसके ऊपर गन्ने की राल से बने प्लांट-बेस्ड कैप लगे हैं। ये कार्टन रीसाइकिल हो सकते हैं, ट्रैवल फ्रेंडली हैं, और किसी केमिकल के रिसाव के बिना भारत की गर्मी को झेलने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
कब से और कहां होगा उपलब्ध
बैकबे एक्वा अगस्त के आखिर में लॉन्च होगा। शुरुआत में इसे चुनिंदा शहरों में हाई इंपैक्ट वाले रिटेल और क्विक कॉमर्स चैनल्स के जरिए पेश किया जाएगा। यह स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहेगा। बैकबे एक्वा अपनी D2C वेबसाइट और एमेजॉन पर भी उपलब्ध होगा। यह नेचर्स बास्केट और फूडस्टोरीज जैसे टॉप लेवल के ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ चुनिंदा हॉस्पिटैलिटी पार्टनर्स के जरिए भी उपलब्ध होगा।
क्या है Backbay पानी की खासियत
एक बयान में कहा गया है कि हिमनदों के पिघलने से उत्पन्न यह पानी धीरे-धीरे खनिजों की भरपूर मौजूदगी वाली फॉरमेशंस से होकर गुजरता है और प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटेशियम को एब्जॉर्ब करता है। इसे एक प्रोटेक्टेड हिमालयी जलाशय से निकाला जाता है और हिमाचल प्रदेश में महिलाओं द्वारा संचालित एक फैसिलिटी में इसे बोतलबंद किया जाता है। मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पेडनेकर बहनों की ही है। क्षमता 45000 बॉक्स प्रतिदिन की है। भूमि पेडनेकर का कहना है कि यह पानी इतना क्लीन और सेफ है कि इसे बोतलबंद करने के दौरान इंसानी हाथों से छुआ तक नहीं जाता।
भूमि के मुताबिक, "मैं हमेशा से इस बात को लेकर सचेत रही हूं कि मैं क्या पीती हूं और इसका मेरी सेहत और पर्यावरण पर क्या असर पड़ता है। जब मैंने बोतलबंद पानी के सेक्टर पर गौर किया, तो मुझे लगा कि यह पुराना हो चुका है और इसमें भरोसे की कमी है। पीने की सबसे जरूरी चीज होने के बावजूद, पानी में कोई मीनिंगफुल इनोवेशन नहीं हुआ है। ज्यादातर ऑप्शन प्लास्टिक में आते हैं, और ये या तो महंगे हैं या फिर पहुंच से बाहर हैं। इसने हमें इस बात पर फिर से सोचने पर मजबूर किया कि पानी कैसे सोर्स किया जाना चाहिए, कैसे पैक किया जाना चाहिए। इस तरह बैकबे की शुरुआत हुई।" आगे कहा कि बैकबे सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं है। यह एक स्वच्छ, सुरक्षित विकल्प है, जो लोगों और हमारे ग्रह को वरीयता देता है।"
4 साल में ₹100 करोड़ का टारगेट
भूमि ने बिजनेस टुडे के साथ एक बातचीत में कहा कि वह और उनकी बहन इस वेंचर से अगले 4 साल में 100 करोड़ रुपये रेवेन्यू के मार्क को छूना चाहते हैं। वहीं अगले 15 सालों में हर किसी के घर में पहुंच बनाना चाहते हैं। बैकबे एक सेल्फ फंडेड कंपनी है, इसमें बाहर से कोई निवेश नहीं है। समीक्षा पेडनेकर के मुताबिक, आगे प्लान लीची, पीच और लाइम फ्लेवर वाला स्पार्कलिंग वॉटर लॉन्च करने का है।