बिल गेट्स और वॉरेन बफे ने तीन दशक पुरानी अपनी दोस्ती में एक-दूसरे को दी गई कुछ वित्तीय सलाहों को साझा किया है। गेट्स ने इससे मिले एक सबक के बारे में हाल में बात की थी। उनका कहना था कि यह सलाह कुछ ऐसी थी कि अगर वह इसे पहले सीखते तो वह ज्यादा खुश और प्रोडक्टिव रह सकते थे। गेट्स ने हाल में थ्रेड्स पर लिखा था, ' मुझे यह अहसास करने में काफी वक्त लग गया कि आप को सफल होने के लिए हर सेकेंड का शेड्यूल तय करना जरूरी नहीं है। जब मैं पीछे छुड़कर देखता हूं तो मुढे लगता है कि मुझे यह सबक थोड़ा जल्दी सीख लेना चाहिए था।'