क्रिप्टो-एक्सचेंज Binance ने रूस से बोरिया-बिस्तर समेटा, बस एक दिन पहले लॉन्च हुई कंपनी को बेचा अपना कारोबार

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो-एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) ने रूस (Russia) से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है। कंपनी ने बताया कि उसने रूस का अपना सारा कारोबार 'कॉमएक्स (CommEX)' नाम के एक क्रिप्टो-एक्सचेंज को बेच दिया है। खास बात यह है कि CommEX आधिकारिक रूप से बस एक दिन पहले 26 सितंबर को लॉन्च हुआ है

अपडेटेड Sep 27, 2023 पर 9:39 PM
Story continues below Advertisement
Binance इस समय अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के जांच की सामना कर रहा है

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो-एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) ने रूस (Russia) से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है। कंपनी ने बताया कि उसने रूस का अपना सारा कारोबार 'कॉमएक्स (CommEX)' नाम के एक क्रिप्टो-एक्सचेंज को बेच दिया है। खास बात यह है कि CommEX आधिकारिक रूप से बस एक दिन पहले 26 सितंबर को लॉन्च हुआ है। बाइनेंस के चीफ कंप्लांयस ऑफिसर (CCO), नोआ पर्लमैन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "भविष्य की ओर देखते हुए, हम मानते हैं कि रूस में कारोबार चलाना Binance की कंप्लायंस रणनीति के मुताबिक नहीं है।"

Binance इस समय अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के जांच की सामना कर रहा है। जांच इस बात की हो रही है क्या बाइनेंस के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अवैध रूप से रूसियों को प्रतिबंधों से बचने और पैसों का ट्रांसफर करने के लिए किया गया था। जांच में इस बात पर भी विचार किया जा रहा है क्या बाइनेंस और कंपनी के अधिकारियों ने यूक्रेन युद्ध के बाद रूस पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन किया था।

Binance के रूस में बिजनेस देखने वाले दो अधिकारियों ने इसी महीने कंपनी छोड़ने की जानकारी दी। इसके पहले भी सीनियर लेवल पर कई कर्मचारी कंपनी को छोड़ चुके है।


Binance और उसके फाउंडर, चांगपेंग "सीजेड" झाओ पिछले एक साल से अमेरिका में व्यापक जांच का सामना कर रहे हैं। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन और कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन दोनों ने कंपनी और उसके फाउंडर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। एक्सचेंज का कहना है कि ग्लोबल स्तर पर इसके 15 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ज यूजर्स हैं। हालांकि कंपनी के मुकदमेबाजी में घिरने के बाद से इसकी बाजार हिस्सेदारी कम हो गई है।

यह भी पढ़ें- Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के सामने नई मुसीबत, क्या यहां से गिरेगा कंपनी का शेयर? जानें

एक्सचेंज का कहना है कि ग्लोबल स्तर पर इसके 15 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ज यूजर्स हैं। हालांकि मार्च में CFTC द्वारा बिनेंस पर मुकदमा दायर करने के बाद से इसकी बाजार हिस्सेदारी कम हो गई है। CommEX की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, कंपनी को इसी मंगलवार को लॉन्च किया गया था। वहीं इसकी पैरेंट कंपनी CommEX होल्डिंग लिमिटेड का मुख्यालय सेशेल्स में स्थित है।

गुरुवार को इसकी वेबसाइट के अनुसार लॉन्च किया गया था, जिसमें कहा गया था कि इसकी मूल कंपनी CommEX होल्डिंग लिमिटेड सेशेल्स में स्थित है। Binance और CommEX दोनों अपनी-अपनी सेवा की शर्तों के मुताबिक, अपने प्लेटफ़ॉर्म के लिए हांगकांग के नियमों को कंप्लायंस के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 27, 2023 9:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।