Biocon June Quarter Results: किरण मजूमदार शॉ की बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी बायोकॉन लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 95 प्रतिशत गिरकर 31.4 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 659.7 करोड़ रुपये रहा था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 3067 करोड़ रुपये हो गया। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 2613.4 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 3924.7 करोड़ रुपये के दर्ज किए गए। एक साल पहले खर्च 3453.9 करोड़ रुपये के थे। EBITDA में 19 प्रतिशत की बढोतरी दिखी। बायोकॉन लिमिटेड में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Biocon का शेयर 1 प्रतिशत चढ़कर बंद
Biocon Ltd का शेयर 7 अगस्त को BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 364.60 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कीमत 365.50 रुपये के हाई और 355.65 रुपये के लो तक गई। कंपनी का मार्केट कैप 48700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर एक सप्ताह में 7 प्रतिशत टूटा है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 405.90 रुपये 18 जुलाई 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 290.80 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया।